SL vs NZ : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने 172 रन का रखा लक्ष्य………………कीवी गेंदबाजों ने किया प्रभावशाली प्रदर्शन 

वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए।टीम के लिए कुसल परेरा सबसे अधिक 51 रन बनाने में कामयाब रहे। यह विश्व कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक रहा। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।आइए श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।

लड़खड़ाते नजर आए श्रीलंकाई बल्लेबाज

श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही और टीम को 3 रन के स्कोर पर पथुम निसांका (2) के रूप में पहला झटका लगा।इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरने से टीम लड़खड़ाती दिखाई दी।कुसल मेंडिस (6), सदीरा समरविक्रमा (1), चरिथ असलंका (8), एंजेलो मैथ्यूज (16) और धनंजय डी सिल्वा (19) जल्दी आउट होने से टीम को नुकसान हुआ।परेरा और महीश तीक्षाणा (38*) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया।

तीक्षाणा और मदुशंका ने बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड

तीक्षाणा और दिलशान मदुशंका ने वनडे विश्व कप में श्रीलंका की ओर से 10वें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने 87 गेंदों में 43 रन जोड़ते हुए अहम साझेदारी निभाई।

परेरा ने जमाया तूफानी अर्धशतक 

परेरा ने लगातार विकेट पतन के बीच शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए और मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। वह जब तक मैदान में रहे गेंदबाजों पर हावी रहे।यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 17वां अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा।उन्होंने अपनी पारी में 182.14 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी जमाए।

इसे भी पढ़ें:  WORLD CUP 2023: सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना............भारत से भिड़ने के लिए अब ये टीमें हैं दावेदार

परेरा के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि 

परेरा ने इस मुकाबले में केवल 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।वह श्रीलंका की ओर से वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए।उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 2015 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 गेंदों में ही अर्धशतक जमाया था।श्रीलंका के लिए विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड एंजेलो मैथ्यूज (20 गेंद बनाम स्कॉटलैंड, 2015) के नाम है।

मेंडिस के वनडे में 3,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले 16वें श्रीलंकाई 

मेंडिस इस मुकाबले में बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने खास उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 3,500 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले श्रीलंका के 16वें बल्लेबाज बने।

कीवी गेंदबाजों का प्रभावशाली प्रदर्शन 

पिछले कुछ मैचों में बिखरी हुई सी नजर आई कीवी गेंदबाजी इस मैच में पूरी तरह से संगठित नजर आई।बोल्ट ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों का शिकार किया।ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर की गेंदबाजी सबसे किफायती (2.20) रही। उन्होंने 10 ओवर में केवल 22 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए।तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी लय में नजर आए, उन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। रचिन रविंद्र ने भी 2 विकेट लिए।

बोल्ट के वनडे विश्व कप में 50 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले पहले कीवी 

अनुभवी गेंदबाज बोल्ट इस मुकाबले में अपने पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने अहम विकेट निकालने के साथ ही खास उपलब्धि भी अपने नाम की।उन्होंने वनडे विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने।ओवरऑल वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में वह ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज बने हैं।इसके अलावा बोल्ट ने मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे कर लिए।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 09 नवंबर 2023 का पंचांग.........कार्तिक महीने में कब है भानु सप्तमी?.......... जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व….......पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत
error: Content is protected !!