IND VS SA TEST: कल से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स होंगे दांव पर……………….डालिये यहाँ एक नजर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है।अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेहमान टीम नया इतिहास रचना चाहेगी।हालांकि, तेम्बा बावुमा के नेतृत्व में मेजबान टीम कड़ी से चुनौती मिल सकती है।इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
11,000 प्रथम श्रेणी रन पूरे करने के करीब हैं कोहली
विराट कोहली के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 56.18 की औसत से 1,236 रन हैं।कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के मामले में राहुल द्रविड़ (1,252) और वीरेंदर सहवाग (1,306) को पीछे छोड़ सकते हैं।कोहली ने 8,676 टेस्ट रन और प्रथम श्रेणी करियर में 10,925 रन बनाए हैं। वह 11,000 प्रथम श्रेणी पूरे कर सकते हैं।कोहली ने विदेशों में (विपक्षी टीम का घरेलू मैदान) 4,412 रन बनाए हैं और वह अपने 4,500 रन पूरे कर सकते हैं।
रोहित टेस्ट में पूरे कर सकते हैं 4,000 रन
रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 52 मैचों में 46.54 की औसत के साथ 3,677 रन बनाए हैं।इस बीच उन्होंने 212 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक और 16 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह 4,000 रन पूरे करने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन सकते हैं।इस बीच उनके पास रनों के मामले में रवि शास्त्री (3,830) और मुरली विजय (3,982) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
ये अन्य रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं
श्रेयस अय्यर के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 51.10 की औसत से 5,366 रन हैं। वह 5,500 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं।वीवीएस लक्ष्मण (8,781) को पछाड़कर कोहली भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।रविंद्र जडेजा के नाम 2,804 रन हैं और वह 3,000 के आंकड़े से 196 रन दूर हैं।शुभमन गिल ने 32.20 की औसत से 966 रन बनाए हैं। वह 1,000 रन के आंकड़े से 34 रन दूर हैं।
भारत के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं रबाडा
कगिसो रबाडा ने अपने टेस्ट करियर में 280 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में 24.56 की औसत से 44 विकेट लिए हैं।वह भारत के विरुद्ध अपने विकेटों का अर्धशतक पूरा कर सकते हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही 50 से अधिक टेस्ट विकेट (66) लिए हैं।उन्होंने घर पर खेलते हुए अब तक 31 टेस्ट में 173 विकेट लिए हुए हैं। ऐसे में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों द्वारा ये रिकॉर्ड्स होंगे दांव पर
बावुमा ने 35.25 की औसत से 2,997 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 3,000 रन पूरे कर लेंगे।केशव महाराज ने अपने टेस्ट करियर में 49 मैचों में 158 विकेट लिए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 27.04 की औसत से 586 विकेट लिए हैं। वह इस प्रारूप 600 विकेट पूरे कर सकते हैं।डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर में 5,146 रन बनाए हैं। वह मार्क बाउचर (5,498) को पीछे छोड़ सकते हैं।