SA vs AFG : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया……….जानिये अंक तालिका का क्या है अब हाल

वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मैच में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया।प्रोटियाज टीम के लिए इस मुकाबले का कोई विशेष महत्व नहीं रहा। टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी।दूसरी ओर अफगानिस्तान इस मैच में हार के बाद आधिकारिक रूप से विश्व कप से बाहर हो गई।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

मैच का लेखा-जोखा 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 244 रन बनाए।टीम की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (97*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी प्रोटियाज टीम ने 47वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।टीम की ओर से रासी वान डेर डुसेन ने सर्वाधिक 76* रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद और नबी ने 2-2 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा 

दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक और कप्तान तेम्बा बावुमा ने शानदार साझेदारी करते हुए 66 गेंदों में 64 रन जोड़े।हालांकि, इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कुछ लड़खड़ाते हुए नजर आए। बावुमा (23), डिकॉक (41), एडेन मार्करम (25) और हेनरिक क्लासेन (10) जल्दी आउट हो गए।5वें विकेट के लिए डेविड मिलर (24) और डुसेन ने 58 गेंदों में 43 रन की अहम साझेदारी निभाई।

डुसेन ने खेली जुझारू पारी 

प्रोजियाज टीम की ओर से डुसेन ने बेहद जुझारू अर्धशतकीय पारी खेलते हुए न केवल टीम को मैच में बनाए रखा, बल्कि जीत भी दिलाई।उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 14वां और इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक पूरा किया।वह 107 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 90.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 3 शानदार छक्का भी जड़े।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: शहर में मतदाताओं को जागरूक करने मिनी मैराथन दौड़ का हुआ था आयोजन........... जानिये कौन रहे मिनी मैराथन दौड़ के विजेता.............और उन्हें कितना मिला पुरूस्कार

डिकॉक ने बनाए खास रिकॉर्ड्स 

डिकॉक ने अपनी पारी के दौरान जीते हुए मैचों में 5,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने पारी का 9वां रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।दक्षिण अफ्रीका का यह स्टार क्रिकेटर एक वनडे विश्व कप मुकाबले में 5+ कैच लेने वाला संयुक्त रूप से 7वां विकेटकीपर बन गया।उन्होंने इस मामले में एडम गिलक्रिस्ट, सरफराज अहमद, रिडली जैकब्स, सैयद किरमानी, टॉम लैथम और उमर अकमल की बराबरी हासिल की।

उमरजई ने जमाया इस विश्व कप में तीसरा अर्धशतक 

उमरजई ने अफगान पारी के दौरान लगातार विकेट पतन के बीच शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।उन्होंने अपनी पारी में 90.65 की स्ट्राइक रेट से 107 गेंदों में 97* रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जमाए।यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में यह उनका तीसरा अर्धशतक रहा।इससे पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (62) और श्रीलंका क्रिकेट टीम (73*) के खिलाफ भी अर्धशतक जमाए थे।

उमरजई ने किया कमाल  

मध्यक्रम के बल्लेबाज उमरजई वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से उमजई (3) तीसरे सबसे अधिक 50+ की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में हशमतुल्लाह शाहीदी (5) और रहमत शाह (4) ही उनसे आगे हैं।

कैसी रही अफगानिस्तान की गेंदबाजी? 

बल्लेबाजी में सम्मानजनक स्कोर बनाने के बाद अफगानिस्तान ने गेंदबाजी में भी पूरा दमखम लगाया।मोहम्मद नबी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 और राशिद खान ने 10 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।दोनों ने न केवल विकेट निकाले, बल्कि प्रोटियाज टीम को आसानी से रन भी नहीं बनाने दिए।उनके अलावा मुजीब-उर-रहमान ने 1 विकेट झटका, जबकि नवीन-उल-हक और नूर अहमद किफायती गेंदबाजी के बाद भी कोई विकेट नही ले पाए।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने इन तीन कक्षाओं का री-टोटलिंग और री-वैल्यूएशन का रिजल्ट ऑनलाइन किया जारी............. यहाँ देखें अपना रिजल्ट

रबाडा और महाराज ने हासिल की खास उपलब्धि 

स्टार स्पिन केशव महाराज ने इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के 29वें गेंदबाज बने। उन्होंने अपने वनडे करियर के 40वें मैच की 39वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के वनडे करियर का यह 100वां मुकाबला रहा। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के 25वें खिलाड़ी बने हैं।

अंक तालिका का हाल

क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!