October 13, 2024 6:50 am

IND vs BAN 1st Test: टेस्ट मैच के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास……………स्टंप्स तक भारत का स्कोर 339/6

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 339 रन बनाए। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर ली है।  इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेली है।वह भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।इसी के साथ इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं बना पाया था।आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने 

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 20 से ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने के साथ 30 से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले टेस्ट में पहले खिलाड़ी बने हैं।उन्होंने 36 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 6 शतक के अलावा 15 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन है।टेस्ट में अश्विन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय सरजमीं पर उनका बल्ला जमकर बोलता है।

कैसी रही अश्विन की पारी?

अश्विन नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए थे। जब केएल राहुल 52 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए, उस समय अश्विन बल्लेबाजी करने आए। एक समय भारतीय टीम का स्कोर 144/6 था।अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर पारी संभाली और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज उनपर दबाव नहीं डाल पाया। खराब गेंदों को अश्विन ने आसानी से बाउंड्री के पार पहुंचाया।बता दें कि अश्विन अपने घरेलू मैदान (चेन्नई) पर खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन...............स्वच्छाग्राही दीदियों की मिली निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा

भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल

इससे पहले, यशस्वी जायसवाल को छोड़कर भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा छह रन, विराट कोहली छह रन और लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि शुभमन गिल का बल्ला एकदम फ्लॉप रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, केएल राहुल भी पहली पारी में प्रभावित नहीं कर सके और 16 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हालांकि, अश्विन और जडेजा के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से अपना दम दिखाया और 118 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए। 

यशस्वी ने जड़ा शानदार अर्धशतक 

यशस्वी ने 118 गेंदों का सामना किया और 56 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ 99 गेंद में 62 रन की साझेदारी निभाई। उन्होंने केएल राहुल के साथ 48 रन जोड़े।यह उनके टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक रहा।यशस्वी ने 10 टेस्ट की 17 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 67.75 की उम्दा औसत के साथ 1,084 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं।

यशस्वी ने बना डाले ये रिकॉर्ड्स 

पहले 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में यशस्वी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। यशस्वी ने 8 बार यह किया है। पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) के चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यशस्वी के 10 मैच में 1,084 रन हो गए हैं।यशस्वी चक्र में सबसे ज्यादा बाउंड्री (चौके-छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 19 सितम्बर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!