PARIS OLYMPICS 2024: आज लवलीना-लक्ष्य सेन से पदक पक्का करने की उम्मीद……………हॉकी में क्वार्टरफाइन मुकाबला खेलगी भारतीय टीम 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक 3 पदक जीते हैं। ये सभी पदक निशानेबाजी में आए हैं।ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत ने निशानेबाजी में 3 पदक जीते हैं।अब आज 4 अगस्त को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, निशानेबाजी, हॉकी, सेलिंग और एथलेटिक्स में भारत के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। भारत मेडल के लिए भी मुकाबले खेलते हुए नजर आएगा।

मुक्केबाजी में खेले जाएंगे बड़े मुकाबले 

मुक्केबाजी के 71 किलोग्राम भारवर्ग में निशांत देव रात 12:02 बजे खेलते हुए नजर आएंगे। यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला होगा।अगर वह यह मैच जीत जाते हैं तो भारत का एक और पदक पक्का हो जाएगा।इसके बाद 4 अगस्त को दोपहर 3:02 बजे 75 किलोग्राम भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। उनका सामना चीन की ली कियान से होगा।लवलीना अगर यह मुकाबला जीत जाती हैं तो उनका भी पदक पक्का हो जाएगा।

हॉकी में क्वार्टरफाइन मुकाबला खेलगी भारतीय टीम 

भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। पिछले मैच में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ओलंपिक में भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।अब क्वार्टरफाइनल में टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा।यह मुकाबला 4 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस ओलंपिक में अब तक 6 गोल दाग चुके हैं। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

लक्ष्य सेन खेलेंगे अपना सेमीफाइन मुकाबला 

भारतीय के स्टार शटलर लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मुकाबला डेनमार्क के दिग्गज खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ दोपहर 12:00 बजे खेलेंगे।अगर वह यह मुकाबला जीत जाते हैं तो भारत का रजत पदक पक्का हो जाएगा। अगर वह हारते हैं तो उन्हें कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलना होगा।अपने पिछले मैच में लक्ष्य ने कमाल का खेल दिखाया था और ताइपो के चू टिन चेन 2-1 से हराया था। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: आज है हरेली का त्यौहार.................मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं!

इन खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे 

निशानेबाजी में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा (पुरुष) के क्वालिफिकेशन मुकाबले में दोपहर 12:30 बजे विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला खेलते हुए नजर आएंगे।एथलेटिक्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज के क्वालिफिकेशन राउंड-1 में पारुल चौधरी नजर आएंगी। यह गेम दोपहर 1:35 बजे शुरू होगा।पुरुषों के लॉन्ग जंप क्वालिफिकेशन में जेसविन एल्ड्रिन दोपहर 2:30 बजे खेलेंगे।सेलिंग में 3:35 बजे विष्णु सरवणन और शाम 6:05 बजे नेत्रा कुमानन खेलते हुए नजर आएंगी। ये 7वां और 8वां रेस होगा।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!