PARIS OLYMPICS 2024:  आज पेरिस ओलंपिक 2024 के नौवें दिन लक्ष्य से कांस्य पदक जीतने की उम्मीद……………..एथलेटिक्स पर भी रहेंगी नजरें

पेरिस ओलंपिक 2024 के नौवें दिन में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम अब पदक से एक जीत दूर है।अब आज 5 अगस्त को भारत के खिलाड़ी टेबल टेनिस, बैडमिंटन, सेलिंग और एथलेटिक्स में खेलते हुए नजर आएंगे।आइए सोमवार को भारत के मुकाबलों के बारे में जानते हैं।

एथलेटिक्स में किरन पहल और अविनाश साबले पेश करेंगे चुनौती

एथलेटिक्स में भारत की किरन पहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में अपनी चुनौती पेश करेगी।वह पहले राउंड में हीट-5 में दौड़ती हुई नजर आएंगी। दोपहर 3:25 बजे ये मुकाबला खेला जाएगा।पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के अविनाश साबले दौड़ते हुए दिखेंगे। वह दूसरे हीट में नजर आएंगे। ये मुकाबला रात 10:34 से शुरू होगा। साबले इस स्पर्धा में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे।

कांस्य पदक का मुकाबला खेलेंगे लक्ष्य

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन कांस्य पदक के लिए मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया से भिड़ेंगे। यह मैच शाम 6 बजे से शुरू होगा।वह सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ हार गए।लक्ष्य अगर कांस्य जीतने में सफल होते हैं तो वह ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन सकते हैं।अब तक भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में सिर्फ साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने पदक जीते हैं।

ये होंगे अन्य मुकाबले 

भारत की महिला टेबल टेनिस टीम राउंड ऑफ-16 में रोमानिया की टीम से भिड़ेंगी। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।सेलिंग (नौकायन) में नेत्रा कुमानन महिलाओं की डिंगी स्पर्धा में नौवीं और 10वीं रेस में हिस्सा लेंगी। यह मुकाबला दोपहर 3:45 से शुरू होने हैं।सेलिंग में ही विष्णु सरवणन पुरुषों के डिंगी स्पर्धा में नौवीं और 10वीं रेस में हिस्सा लेंगे। यह दौड़ शाम 6:10 बजे से शुरू होंगे।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: लुंड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज के मुख्य आतिथ्य में मोंटफोर्ट स्कूल मे छात्रों के अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन.....................सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी दी गई प्रस्तुति

भारत ने जीते हुए हैं 3 पदक

पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने कुल 3 कांस्य पदक ही जीते हैं और दिलचस्प रूप से ये सभी निशानेबाजी में आए हैं।मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता।इनके अलावा स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक पर निशाना साधा था।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!