PARIS OLYMPICS DAY 1 : मनू भाकर से लेकर लक्ष्य सेन तक………….पेरिस ओलंपिक में पहले दिन ही दिन मैदान मारने उतरेंगे ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 के 16 खेलों में हिस्सा लेने वाले हैं। खेलों के इस महाकुंभ में भारत के 117 खिलाड़ी उतरेंगे।शुरुआती दिन भारत के खिलाड़ी बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस में चुनौती पेश करेंगे।भारत ने अब तक ओलंपिक के इतिहास में 35 पदक जीते हैं। ऐसे में वह अपने पदकों की संख्या बढ़ाने के लिए बेताब होंगे। आइए आज 27 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों के कार्यक्रम पर नजर डालते हैं

बैडमिंटन में ये खिलाड़ी उतरेंगे 

27 जुलाई को एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन की जोड़ी बैडमिंटन के पुरुष एकल ग्रुप चरण में प्रतिस्पर्धा करेंगे। 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु महिला एकल ग्रुप चरण में भाग लेती हुई नजर आएंगी।सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल ग्रुप चरण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल खेलेंगी।सभी बैडमिंटन खेल भारतीय समयानुसार रात 7:10 बजे शुरू होंगे।

निशानेबाजी में उतरेंगे के खिलाड़ी

निशानेबाजी में संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलवेनिल वालारिवन और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफाइंग स्पर्धा (दोपहर 12:30 बजे से) में भाग लेंगे।इस दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालीफाइंग स्पर्धा में सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा (दोपहर 2:00 बजे) खेलते हुए नजर आएंगे।रिदम सांगवान और मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफाइंग स्पर्धा (शाम 4:00 बजे) में दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगी।

मेडल इवेंट के मैच इस समय होंगे 

अगर भारतीय टीम 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफाइंग इवेंट में सफल होती है तो खिलाड़ी मेडल राउंड मैचों (दोपहर 2:00 बजे) में भाग लेंगे। इसके अलावा रोइंग में बलराज पंवार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह खेल दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें:  SSC CGL 2024: 17 हजार पदों वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आज है आवेदन की अंतिम तिथि..........इस लिंक से करें तुरंत आवेदन

टेनिस और टेबल टेनिस में ये खिलाड़ी उतरेंगे 

टेनिस स्टार सुमित नागल पुरुष एकल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधि करेंगे। रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी टेनिस के पुरुष युगल में भाग लेते हुए नजर आएंगे।दोनों पहले दौर के मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे।टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और हरमीत देसाई पुरुष एकल स्पर्धा (शाम 7:10 बजे) में खेलते हुए नजर आएंगे।मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला महिला एकल के प्रारंभिक दौर के मैच खेलती हुईं (शाम 7:10 बजे) नजर आएंगी।

हॉकी और मुक्केबाजी के मुकाबले कब होंगे?

मुक्केबाज प्रीति पवार महिलाओं के 54 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेंगी। राउंड ऑफ 32 का मैच रात 11:30 बजे शुरू होगा। इस बीच भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप बी गेम में न्यूजीलैंड हॉकी टीम से भिड़ेगी, जो रात 9:00 बजे शुरू होगा।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!