Ind vs Aus T20 : रायपुर में ऑफलाइन टिकट की बिक्री आज सुबह 11 बजे से होगा शुरू……….. छात्रों को 1000 रुपये में मिलेंगे टिकट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। वहीं आज से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू होगी। जिसमें स्टूडेंट्स को 1000 में टिकट मिलेगी।

छात्रों को सस्ते में मिलेगा टिकट

छात्रों के लिए टिकट की स्पेशल व्यवस्था की गई है। आज 28 नवंबर को छात्रों को ऑफलाइन टिकट दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों को अपना परिचय पत्र (आईडी कार्ड) दिखाना होगा। एक आईडी कार्ड से केवल एक ही टिकट मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों को सस्ते में टिकट उपलब्ध होंगे। छात्रों को एक हजार रुपए में टिकट मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि छात्रों को टिकट पाना का फॉर्म्यूला है कि पहले आओ और पहले पाओ। जनरल कैटेगरी से लेकर अपर लेवल में 1300 सीटों को छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS: इतिहास रचने से एक कदम दूर भारत.......... 3-0 से सीरीज जीतने के लिए उतरेगी आज भारतीय टीम 

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!