IPL 2024, MI vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच……. आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, देखें आकंड़े

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है.

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 10 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैचों में हार का सामना किया है. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. 

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. अब तक आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 मैच जीते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच अबतक खेले गए मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स (232) ने सर्वोच्च स्कोर बनाया है.

मुंबई इंडियंस से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन

बता दें कि मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 32 मैचों में 41.60 की औसत और 130.16 की स्ट्राइक रेट से 1,040 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा के अलावा मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 15 मैचों में 56.00 की औसत और 169.69 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 16 मैचों में 23.00 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: लोकसभा निर्वाचन-2024: 19 अप्रैल से जारी एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंध आगामी 1 जून तक प्रभावी रहेगा

कोलकाता नाइट राइडर्स से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा टीम से स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 मैचों में 36.75 की औसत और 129.85 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं. इस बीच मनीष पांडे ने 6 अर्धशतक लगाए हैं. मनीष पांडे के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 मैचों में 28.84 की औसत और 117.18 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में बात करें तो सुनील नारायण ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 मैचों में 6.86 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट चटकाए हैं.

वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने 82 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 50 मुकाबले जीते हैं और 31 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है. इस मैदान पर मुंबई इंडियंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मैच जीते हैं और 12 में उन्हें हार मिली है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!