September 13, 2024 9:49 am

PARIS OLYMPICS 2024: मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई…………….अपने तीसरे ओलंपिक पदक के पहुँची करीब

पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक 2 कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने शुक्रवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।इसके साथ ही वह एक और इतिहास रचने के करीब पहुंच गई है। फाइनल मुकाबला शनिवार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।यदि वह इस स्पर्धा में भी पदक हासिल करती है तो वह एक ओलंपिक में 3 पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनेंगी।

कैसा रहा मनु का प्रदर्शन?

मनु ने इस स्पर्धा के प्रिसिजन राउंड (क्वालिफिकेशन) में 10-10 शॉट की 3 सीरीज में क्रमश: 97, 98 और 99 के स्कोर के साथ कुल 294 का स्कोर बनाया।इस दौरान उन्होंने तीसरे स्थान के साथ रैपिड राउंड के लिए क्वालिफाई किया।इसके बाद हुए रैपिड राउंड में भी उन्होंने अपनी फॉर्म और एकाग्रता को बरकरार रखा और 3 सीरीज में कुल 304 का स्कोर किया।उन्होंने इस राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया।

ईशा ने किया निराश

इस स्पर्धा में भारत से ईशा सिंह ने भी हिस्सा लिया था। वह प्रिसिजन राउंड में 291 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रही थीं, लेकिन रैपिड राउंड में वह 290 के स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।

2 कांस्य पदक जीत चुकी है मनु

बता दें की मनु इस ओलंपिक में अब तक 2 कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं। इसमें एक पदक महिला एकल की 10 मीटर एयर पिस्टल और दूसरा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित निशानेबाजी स्पर्धा में जीता था।मिश्रित स्पर्धा में उन्होंने सरबजोत के साथ यह कारनामा किया था।अब यदि भाकर 25 मीटर स्पर्धा का में पदक जीतने में कामयाब रहती है तो वह 3 ओलंपिक पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: दिव्यांग बच्चों की देख-रेख के हेतु विकासखंड स्तर पर एक-एक आया/हेल्पर/अटेंडेंट के नियुक्ति का विज्ञापन जारी................इस तरह करें आवेदन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!