WORLD CUP 2023: विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है ऑस्ट्रेलिया……….जानिये पहले विश्व कप से इस विश्व कप तक कैसा रहा इस टीम का प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 के दोनों फाइनललिस्ट तय हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास दोहराने के लिए बेताब होंगे।टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है और उसने अब तक कुल 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट विश्व कप के सभी संस्करणों में 106 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 77 मैचों में जीत दर्ज की और 26 में उसे हार मिली। इस दौरान 1 मैच टाई रहा, 1 मैच बेनतीजा रहा और 1 मैच रद्द हो गया।आइए इस टीम के प्रत्येक विश्व कप संस्करणों में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पहले संस्करण में फाइनल तक पहुंचा था ऑस्ट्रेलिया
1975: पहले विश्व कप संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच खेले थे जिनमें से जीते थे और 2 हारे थे। इयान चैपल की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी। खिताबी मुकाबले में उसे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 17 रन से हराया था।
1979: दूसरे विश्व कप संस्करण में ऑस्ट्रेलिया टीम 3 में से 2 हार और 1 जीत के साथ ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी। टीम की कमान कीम ह्यूज के हाथों में थी।
1987 में पहली बार जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
1983: तीसरे विश्व कप संस्करण में भी ऑस्ट्रेलिया ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी। ह्यूज की कप्तानी में ही तब टीम 6 में 2 मैच ही जीत पाई थी और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
1987: चौथे संस्करण में टीम ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। एलन बार्डर की कप्तानी में तब टीम ने 8 में से 7 मैच जीते थे। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया था।
1996 विश्व कप से शुरू हुआ ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का दौर
1992: वनडे विश्व कप के 5वें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया बार्डर की कप्तानी में 8 में से 4 मैच ही जीत पाई थी 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। टीम राउंड रॉबिन चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
1996: छठे संस्करण से ऑस्ट्रेलिया का ताकतवर उबार शुरू हुआ। मार्ट टेलर की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची जहां उसे फाइनल में श्रीलंका ने 7 विकेट से हराया। इस बार टीम ने 8 में से 5 मैच जीते।
पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सभी 11 मैच जीतते हुए जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
1999: स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीसरा विश्व कप जीता था। अपने अभियान में कंगारूओं ने 10 में से 8 मैच जीते और केवल 2 हारे थे।
2003: रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सभी 11 मैच जीतते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से शिकस्त दी थी। यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरी विश्व कप खिताब था।
पोंटिंग ने 2007 में फिर सभी मैच जीतकर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
2007: पोटिंग की ही कप्तानी में टीम ने एक बार फिर सभी 11 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 53 रन से हराया था।
2011: पोंटिंग की कप्तानी में टीम इस बार अपना जादू नहीं बिखेर पाई और क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच पाई थी। टीम 7 में से 4 मुकाबले ही जीत पाई और 2 में उसे हार मिली, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था।
ऑस्ट्रेलिया ने 8 साल पहले अंतिम बार जीता था विश्व कप
2015: इस बार माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने फिर अपना जादू बिखेरते हुए 5वीं बार ट्रॉफी जीती। टीम ने 9 में से 7 मैच जीते और 1 हारा, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था।
2019: पिछले विश्व कप संस्करण में आरोन फिंच की कप्तानी में टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। सेमीफाइनल में उसे मेजबान इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया था। टीम ने 10 में से 7 मुकाबले जीते और 3 में हार मिली थी।
2023 विश्व कप में शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद पटरी पर लौटी टीम
ऑस्ट्रेलिया के ओवरऑल सभी विश्व कप में प्रदर्शन पर नजर डालें तो ज्यादातर में उसने अपनी निरंतरता को बरकरार रखा।इस बार शुरुआती 2 मुकाबले हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई है।वर्तमान संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 10 मुकाबलों में से 8 जीते और केवल 2 हारे हैं।गुरुवार रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उसने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया था।