IND vs IRE 1st T20 : आयरलैंड ने भारत के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा………दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज में करना चाहेंगी विजयी आगाज

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

डबलिन के ‘द विलेज’ मैदान पर आयरलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया।भारत ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में अनूठा प्रयोग किया। भारतीय टीम पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरी है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 139 रन बनाए।

बुमराह ने दिए शुरुआती झटके 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ।भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी (4) का विकेट ले लिया। उसी ओवर के दौरान उन्होंने लोर्कन टकर (0) को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हैरी टेक्टर (9) और पॉल स्टर्लिंग (11) भी सस्ते में आउट हो गए।शुरुआती 6 ओवर के बाद आयरलैंड ने 30 रन देते हुए 4 विकेट ले लिए।

इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: आज से होगी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण की शुरूआत............विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर होगी प्रतियोगिता

आयरलैंड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा जारी 

खराब शुरुआत के बाद भी आयरलैंड के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। मध्यक्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए अनुभवी जॉर्ज डॉकरेल सिर्फ 1 रन ही बना सके। वह कृष्णा की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे।अगले बल्लेबाज मार्क अडायर 16 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए।आयरलैंड की टीम ने 10.3 ओवर में 59 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए।

कर्टिस कैम्फर और बैरी मैक्कार्थी ने की उपयोगी साझेदारी 

मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए कर्टिस कैम्फर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से मैक्कार्थी का अच्छा साथ मिला।इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कैम्फर 33 गेंदों में 39 रन बनाकर 116 के टीम स्कोर पर आउट हुए।मैक्कार्थी ने 33 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए।

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी 

अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कृष्णा ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने 8 की इकॉनमी रेट से 32 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 विकेट लिए।वाशिंगटन सुंदर ने अपने 3 ओवर में 19 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके।शिवम दूबे ने 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके।बुमराह ने 24 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: संस्कृति विभाग के अंतर्गत पुरातत्वीय अधिकारी सहित विभिन्न पदों की चयन सूची जारी.......... यहाँ देखें सूची

5 दाएं हाथ के खिलाड़ी भी मौजूद

आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम की प्लेइंग इलेवन में आज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह के रूप में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं।इनके अलावा रुतुराज गायकवाड़, विकेटकीपर संजू सैमसन , प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के रूप में 5 दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। टीम की कमान तेज गेंदबाज बुमराह संभाल रहे हैं।

यशस्वी और तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर किया था डेब्यू

यशस्वी ने 8 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 3 मैच में 90 रन बनाए हैं।तिलक ने 3 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने 5 मुकाबलों में 1 अर्धशतक की बदौलत 173 रन बनाए हैं।रिंकू को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें:   NCL HEMM Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 338 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित............जानिये कैसे करना होगा आवेदन

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – यशस्‍वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्‍णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्‍तान) और रवि बिश्‍नोई।

आयरलैंड की प्‍लेइंग 11 – पॉल स्‍टर्लिंग (कप्‍तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क एडेर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्‍टर, लॉर्कन टकर, बेन व्‍हाइट और क्रैग यंग।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: संस्कृति विभाग के अंतर्गत पुरातत्वीय अधिकारी सहित विभिन्न पदों की चयन सूची जारी.......... यहाँ देखें सूची

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!