IPL Points Table 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में कल हुए रोमांचक मुकाबले सीएसके को हराकर प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी…….. जानें अन्य टीमों का हाल

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा हैं. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है.

अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं. इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है.

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस नॉकआउट मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया हैं. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई हैं.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 218 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 191 रन ही बना सकीं.

इसे भी पढ़ें:  CG SCHOOL: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में समर कैंप का आयोजन, बच्चों में छिपी प्रतिभा और हुनर में आ रहा निखार

आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल:

 टीममैचजीतहारटाईरनरेटअंकनेट रनरेट
 कोलकाता नाइट राइडर्स (Q)13931019+1.428
 राजस्थान रॉयल्स (Q)13850016+0.273
 सनराइज़र्स हैदराबाद (Q)13751015+0.406
 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Q)14770014+0.459
 चेन्नई सुपर किंग्स14770014+0.392
 दिल्ली कैपिटल्स14770014-0.377
 लखनऊ सुपर जायंट्स14770014-0.667
 गुजरात टाइटन्स14572012-1.063
 पंजाब किंग्स13580010-0.347
 मुंबई इंडियंस14410008-0.318

आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. राउंड-रॉबिन लीग फेज के समाप्त हो जाने के बाद प्लेऑफ़ की तस्वीर पूरी तरह से साफ होती है. पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.

पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमें खेलती है और विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी. इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!