September 20, 2024 1:46 pm

IPL POINTS TABLE 2024:राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर सातवें पायदान पर पहुंची मुंबई इंडियंस………….. जानें अन्य टीमों का हाल

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है. आईपीएल 2024 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है. अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं. 

इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है.

गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स को सात विकेट से हरा दिया हैं. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की ये दूसरी जीत हैं.

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने महज 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल:

टीममैचजीतहारटाईरनरेटअंकनेट रनरेट
राजस्थान रॉयल्स541008+0.871
कोलकाता नाइट राइडर्स431006+1.528
लखनऊ सुपर जायंट्स431006+0.775
चेन्नई सुपर किंग्स532006+0.666
सनराइज़र्स हैदराबाद532006+0.344
गुजरात टाइटन्स633006-0.637
मुंबई इंडियंस523004-0.073
पंजाब किंग्स523004-0.196
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु615002-1.124
दिल्ली कैपिटल्स514002-1.370

आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. राउंड-रॉबिन लीग फेज के समाप्त हो जाने के बाद प्लेऑफ़ की तस्वीर पूरी तरह से साफ होती है. पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.

इसे भी पढ़ें:  CHEATING: देश के इस राज्य में 'कूरियर' के नाम पर ठगी का नया तरीका! पहले पुलिस बनकर महिला को डराया फिर बैंक खाते से उड़ाए 2.26 लाख रुपये

पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमें खेलती है और विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी. इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!