IPL 2024, SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स को मिलेगी सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 50वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर टकराएंगी. राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में से 8 मैच जीतकर पहले स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स के 16 अंक हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर प्रदर्शन के बाद पिछले कुछ मुकाबलों से भटकी नजर आ रही है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम एक यूनिट की तरह खेलती चल आ रही हैं. हर मैच में अलग मैच विनर निकल रहे हैं. संजू सैमसन और रियान पराग ने बल्लेबाजी की बागडोर थामी है. वहीं, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट ने मोर्चा संभाला है. इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने 13 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 10 विकेट हासिल किए हैं.

हेड टू हेड

आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने और 9 ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं. इससे समझा जा सकता है कि दोनों में से कोई भी कम नहीं है. दोनों टीमें एक एक बार की आईपीएल चैंपियन है. राजस्थान रॉयल्स ने जहां साल 2008 का आईपीएल जीता था, वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में खिताब अपने नाम किया था. अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने तीन और सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मैच अपने नाम किए हैं.

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला अक्सर देखने को मिलता हैं. ऐसे में आज फिर से हाईस्कोरिंग मैच देखने के लिए मिल मिल सकता हैं. यहां कितनी ही बार 200 से ज्यादा और 250 रन भी बने हैं. दोनों पारियों को अगर मिला दिया जाए तो 500 रन का भी आंकड़ा पार हो चुका है. गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स जरूर कुछ असर दिखा सकते हैं. बाकी तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है. पिछले मुकाबलों में दिखा भी है कि हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी है. आज के मुकाबले में चौके और छक्के खूब देखने के लिए मिल सकते हैं. अगर टॉस की बात की जाए तो जो कप्तान इसे जीतेगा, वो हो सकता है कि पहले गेंदबाजी का फैसला करेगा.

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: आम चुनाव में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जनजातीय समुदाय का मतदान प्रतिशत बढा- चुनाव आयोग

पिछले दोनों मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार की हैट्रिक रोकने पर सनराइजर्स हैदराबाद की नजर होगी. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से मैच में जीत हासिल की थी.

दोनों टीमों  की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!