September 8, 2024 1:11 pm

IPL 2024, SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला…….. जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 57वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त होगी.

यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से ही दोनों में से किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. मुकाबला कड़ाकेदार होने की उम्मीद है.

इस बीच अगर प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों के हाल की बात की जाए तो दोनों टीमों करीब करीब बराबरी पर खड़ी हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 6 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 12 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है.

उधर बात अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की करें तो लखनऊ ने भी 11 मैचों में से 6 जीते और 5 हारे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी 12 अंक हैं. दोनों टीमें टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं. जो भी टीम आज के मुकाबले को अपने नाम करेगी, उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी.

हेड डू हेड

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत होगी. अबतक आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं. सभी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है. एक भी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद अपने नाम नहीं कर पाया है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी. पहले मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट और दूसरे मुकाबले को उन्होंने 7 विकेट से अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में एक ही मुकाबला खेले गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से जीता था.

इसे भी पढ़ें:  Google Wallet App: गूगल ने भारत में गूगल वॉलेट ऐप किया लॉन्च.......... यूजर्स को अब एक ही जगह पर मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

आईपीएल के 17वें सीजन का 57वां मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!