September 7, 2024 6:59 pm

IPL 2024, SRH vs CSK: इंडियन प्रिमिअर लीग में आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला………… इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को शाम 7:30 बजे शुरू होगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स मजबूती स्थिति में बनी हुई है. दोनों टीमें अभी तक इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं.

बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इसी पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था. हालांकि, पिछले सीजन के दौरान इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 रहा था. आईपीएल 2023 में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच जीते हैं, जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने तीन बार जीत हासिल की. 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद की दूसरी हार है. दो अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद के हार की मुख्य वजह खराब बल्लेबाजी रही है. सनराइजर्स हैदराबाद पूरी तरह से ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन की बल्लेबाजी पर निर्भर करती है.

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था. यह चेन्नई की टूर्नामेंट में पहली हार है. इस मुकाबले में मथेशा पथिराना ने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपनी पिछली हार से सबक लेते हुए जीत की राह पर लौटना चाहेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है. अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद अच्छा प्रदर्शन करती है.

इसे भी पढ़ें:  ELECTORAL BONDS: लोकसभा चुनावों से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष के आरोपों में कितनी सच्चाई? जानें चुनावी चंदे का असली मकसद

आज के मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

मुस्तफिजुर रहमान: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 मैच खेले हैं. इस दौरान मुस्तफिजुर रहमान 8 विकेट ले चुके हैं. मुस्तफिजुर रहमान की हालिया फॉर्म भी काफी अच्छी है.

हेनरिक क्लासेन: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को यह मैदान काफी पसंद है. हेनरिक क्लासेन ने इस मैदान पर 66 की औसत से 7 मैच में 334 रन बनाए हैं. हेनरिक क्लासेन काफी विस्फोटक शैली के बल्लेबाज हैं काफी तेजी से मैच का रुख बदल सकते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर.

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथेशा पथिराना, शिवम दुबे.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!