September 8, 2024 12:09 pm

IPL 2024, RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा रोमांचक मुकाबला………. इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 अप्रैल यानी शनिवार को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन की शुरूआत घातक अंदाज में की है.

मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीतकर मजबूत शुरुआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स आज अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया है. पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पिछले मैच में ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है.

आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल,विराट कोहली,फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गजों से सजी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन की है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली 28 रन से हार के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए इकलौते विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज है. आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टूर्नामेंट में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. राजस्थान रॉयल्स के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है. वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करती है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

जोस बटलर: राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना काफी पसंद है. जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 37 के औसत से 412 रन बनाए है. आज के मुकाबले में भी जोस बटलर कोहराम मचा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:  LOK SABHA ELECTION 2024: इस राज्य सरकार के मंत्री का दावा- लोकसभा चुनाव में 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी भाजपा, RSS के सर्वेक्षण का दिया हवाला

युजवेंद्र चहल: राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 मैच खेले हैं जिसमें यह 17 विकेट ले चुके हैं. अभी तक टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल काफी अच्छी लय मे भी नजर आए हैं. आज के मुकाबले में भी युजवेंद्र चहल विकेट निकाल सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेट कीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेट कीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!