IPL 2024, RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला………. इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटं के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आज का मुकाबला मुकाबला गुजरात टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात अपने पिछले लगातार 2 मैच हार चुकी है.
गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अबतक कुल 5 में से महज 2 मैच ही जीते हैं और 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 7वें पायदान पर हैं. दूसरी तरफ, संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने सभी 4 मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में अजेय है. 8 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर शुमार हैं.
हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी गुजरात टाइटंसगुजरात टाइटंस ने अभी तक पांच में से दो मैच जीते और तीन गंवाये हैं. शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी लेकिन रॉयल्स के खिलाफ यह आसान नहीं होगा. लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा. शुभमन गिल ने अभी तक पांच मैचों में 183 रन बनाये हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
राशिद खान: गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अभी तक 13 विकेट ले चुके हैं. राशिद खान काफी अनुभवी खिलाड़ी है. अंतिम ओवरों में अच्छे शॉट भी लगा सकते हैं. आज के मुकाबले में राशिद खान पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
केन विलियमसन: गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार रहा हैं. इस मैदान पर भी केन विलियमसन काफी अच्छा है. इस मैच में केन विलियमसन प्रमुख किरदार निभा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल, बीआर शरथ/रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा.