IPL 2024, RCB VS PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला……. इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का छठा मुकाबला आज यानी 25 मार्च को बेंगलुरु (Bengaluru) के मैदान पर खेला गया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. आजका मुकाबला जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने जीत का खाता खोलना चाहेगी. इस सीजन में यह दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला होगा. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 9वे पायदान पर है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम में इस सीजन के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया था. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम को कप्तान शिखर धवन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. इस समय पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स तीसरे स्थान पर है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

फाफ डु प्लेसिस: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी शानदार है. फाफ डु प्लेसिस ने 61 के औसत से 796 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस कोहराम मचा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:  LOK SABHA ELECTION 2024: मुख्यमंत्री ने किया लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद........ पूर्वोत्तर के लोगों से की NDA के पक्ष में वोट देने की अपील

कागिसो रबाडा: पंजाब किंग्स के दिग्गज गेंदबाज कागिसो रबाडा आज के मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर सकते हैं. बेंगलुरु के खिलाफ कागिसो रबाडा ने 7 मैच में 16 विकेट लिए हैं.

विराट कोहली: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी बेहतरीन है. विराट कोहली ने 48 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2673 रन बनाए हैं.

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेट कीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!