IPL 2024, PBKS vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा मुकाबला, पढ़े मैच से जुड़ी पूरी डिटेल्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.
यह इस सीजन पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान भी है. इस सीजन इस स्टेडियम को 5 मैचों की मेजबानी मिली है और यह मैच यहां चौथा मुकाबला होगा. पंजाब किंग्स की टीम थोड़ी बेहतर रन रेट की वजह से प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है, वही मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमों ने 6-6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें दोनों को 2-2 में जीत मिली है. ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. हालांकि मुंबई इंडियंस ने दोनों ही जीत बेहद शानदार अंदाज़ में दर्ज की थी. लेकिन, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर होगी, जो उनके लिए कहीं न कहीं फायदेमंद हो सकता है. इससे पहले ही पंजाब के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. ऐसी खबर सामने आई हैं कि पंजाब के कप्तान शिखर धवन आज का मैच भी मिस कर सकते हैं.
कैसा रहेगा मोहाली का मौसम
बता दें कि आज मोहाली में तापमान 23 डिग्री (न्यूनतम) से 36 डिग्री (अधिकतम) के बीच रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बादल छाए रहने की कोई उम्मीद नहीं है. बारिश की संभावना भी नजर नहीं आ रही है.
कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
आईपीएल के 17वें सीजन का 32वां मुकाबला आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वो 6 पॉइंट्स लेकर आगे चली जाएगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए टॉप 4 में जाने की संभावनाएं खत्म तो नहीं होंगी, लेकिन मुश्किल जरूर हो जाएगी. ऐसे में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्रयास होगा कि आज का मैच हर हाल में जीता जाए.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
पंजाब किंग्स: सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, शिवम सिंह, शिखर धवन, रिले रोसौव, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रज़ा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, ल्यूक वुड, क्वेना मफाका.