IPL 2024, ORANGE & PURPLE CAP LIST: जानें इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे…….. देखें पूरी लिस्ट

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज हो गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. हर सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है.

नया सीजन शुरू हो गया है और एक बार फिर बल्लेबाजों का तूफान मैदान पर देखने को मिलेगा. पिछली बार सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के नाम था, जबकि टूर्नामेंट के पहले सीजन में सबसे अधिक रन शॉन मार्श ने बनाए थे. महान सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 618 रन बनाते हुए इस कैप को जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

आईपीएल में प्रदर्शन के हिसाब से कई अवॉर्ड भी दिए हैं, लेकिन ऑरेंज और पर्पल कैप के विजेताओं के बारे में सबसे ज्यादा फैंस जानना चाहते हैं. पहले मुकाबले के साथ ही इन दोनों कैप के लिए रेस शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं कौन किस रेस में सबसे आगे है.

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

इसे भी पढ़ें:  Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल को लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, चैत्र नवरात्रि से कुछ समय पूर्व सूर्य ग्रहण लगना क्या दर्शाता है? क्या नवरात्रि-पूजा को सूर्य ग्रहण बाधित करेगा?

आईपीएल 2024 के दसवें मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रनों के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर हैं. विराट कोहली ने दसवें मैच में नाबाद 83 रनों की पारी खेली. चार मुकाबले में विराट कोहली ने 203 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग 181 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी 167 रन बनाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

POSPLAYERTEAMMATCHESRUNS
1विराट कोहलीबेंगलुरु4203
2रियान परागराजस्थान3181
3हेनरिक क्लासेनहैदराबाद3167
4ऋषभ पंतदिल्ली4152
5डेविड वॉर्नरदिल्ली4148

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे गेंदबाजों की लिस्ट

इस सीजन में सातवें मुकाबले के बाद मुस्तफिजुर रहमान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक तीन मुकाबलों में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव छह विकेट लेकर दूसरे पायदान पर हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल कुल छह विकेट लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

POSPLAYERTEAMMATCHESWKTS
1मुस्तफिजुर रहमानचेन्नई37
2मयंक यादवलखनऊ26
3युजवेंद्र चहलराजस्थान36
4मोहित शर्मागुजरात36
5खलील अहमददिल्ली46

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के फाइनल मुकाबले के बाद इस रेस में जो भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा उसे ऑरेंज कैप और जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा उसे पर्पल कैप का अवॉर्ड दिया जाएगा. अभी तक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. जबकि क्रिस गेल ने दो बार इस कैप को हासिल किया हैं. आखिरी सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे अधिक रन बनाए थे.

इसे भी पढ़ें:  AAI RECRUITMENT 2024: एयरपोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 पदों पर आवेदन आज से शुरू, यहां से करें अप्लाई

हर सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. अब तक खेले गए 16 सीजन में केवल ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार ही इस अवॉर्ड को दो-दो बार जीत चुके हैं. आखिरी सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!