IPL 2024: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास! बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है. आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी. 

इस बार मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, जबकि रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. बिना कप्तानी के दबाव के रोहित शर्मा आगामी सीजन में बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं. आगामी सीजन में रोहित शर्मा कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए 5,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से अबतक कुल 207 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 29.52 की औसत और 129.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,314 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से 5,500 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं. मुंबई इंडियंस के अलावा कोई और बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की ओर से 4,000 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस से सबसे ज्यादा रन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (3,915) और सूर्यकुमार यादव (2,688) ने बनाए हैं.

आईपीएल करियर में 6,500 रन

रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 29.57 की औसत और 130.0 की स्ट्राइक रेट से 6,211 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 42 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में 6,500 रन का आंकड़ा छूने के करीब हैं. अब तक सिर्फ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (7,263) और शिखर धवन (6,617) ने ये जादुई आंकड़ा छूआ है. रोहित शर्मा के अलावा डेविड वार्नर (6,397) भी 6,500 रन पूरे कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: 30 नगरीय निकायों के लिए 112 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत......... नगरीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 111.88 करोड़ रुपए मंजूर

रोहित शर्मा बना सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स

बता दें कि आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी की ओर से 5,500 रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 7,263 रन बनाए हुए हैं. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से 476 चौके लगाए हुए हैं. आगामी सीजन में रोहित शर्मा 24 चौके लगाते ही अपनी मौजूदा टीम से 500 चौके पूरे कर लेंगे. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले मुंबई इंडियंस के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों के साथ की है 1,000+ रन की पार्टनरशिप

आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों के साथ 1,000+ रन की पार्टनरशिप की है. इसमें ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्विंटन डिकॉक और अंबाती रायडू का नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में सुरेश रैना और विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने 3-3 ये अनोखा कारनामा किया हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी, कायरन पोलार्ड, डेविड मिलर, शिखर धवन, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, माइक हसी, आजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने 2-2 बार ऐसा किया हैं. विराट कोहली ने एबडी डिविलियर्स, क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसिस, जबकि सुरेश रैना ने एमएस धोनी, माइकल हसी और फाफ डु प्लेसिस के साथ पार्टनरशिप की है.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!