IPL 2024: ‘मुझे अभी भी यह पता है’ आईपीएल मे पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद बोले विराट कोहली……. देखें VIDEO

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में उनके चयन के संबंध में उनके बारे में की गई ‘खेल को बढ़ावा देने’ वाली टिप्पणी पर चुटकी ली और कहा कि जब खेल के सबसे छोटे प्रारूप की बात आती है तो उन्हें अभी भी यह मिलता है. बता दें की विराट कोहली ने आईपीएल के छटे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी में 49 गेंदों में 77 रन बनाकर आरसीबी को इस साल की पहली जीत दिलाई.

इस दौरान मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. जिसका बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट ने कहा,”मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने से जुड़ गया है. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी यह पता है.”. नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1772450903553093635?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1772450903553093635%7Ctwgr%5E29d5522aa936e4124ad1973bc653486c857680d7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocially%2Fsports%2Fcricket%2Fipl-2024-i-still-know-this-said-virat-kohli-after-playing-a-brilliant-innings-against-punjab-watch-video-2113319.html
इसे भी पढ़ें:  SHIV SHAKTI POINT: चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट कहलाएगा शिव-शक्ति पॉइंट, IAU ने भी दी मंजूरी......... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था ऐलान

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!