October 11, 2024 10:25 am

IPL 2024, MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला……….. जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार के दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी.

इस रोमांचक मुकाबले में जहां मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी हार के क्रम को तोड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रोहित शर्मा द्वारा मजबूत शुरुआत की जरूरत होगी. इस बीच जहां मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नौवें पर है. दोनों टीमों ने अब तक एक एक मैच ही जीता है और दूसरी जीत की तलाश है.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एकमात्र अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और टीम के प्रमुख गेंदबाज अभी तक काफी खराब फार्म में नजर आए हैं. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वापसी करना चाहेगी.

कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

आईपीएल के 17वें सीजन का 25वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: शहर के मुख्य चौकों पर फ्लैश मॉब और नाटक के जरिए एनएसएस स्वयंसेवकों ने लोगों को किया मतदान के लिए जागरूक............. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर ने दिलाई मतदान अवश्य करने की अपील

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, ल्यूक वुड, क्वेना मफाका.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम करन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!