IPL 2024, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में आज का दूसरा मुकाबला कोलकाता-हैदराबाद के बीच…….. अय्यर करेंगे कमबैक; कमिंस का होगा कप्तानी डेब्यू
आईपीएल 2024 में शनिवार को डबल हेडर खेला जाएगा। 17वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टक्कर होगी। दोनों टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले होगा। केकेआर की कमान एक बार फिर श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। वह बैक इंजरी के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे। उनकी जगह नितीश राणा ने कप्तानी की थी और टीम सातवें स्थान पर रही। अय्यर के कमबैक से केकेआर को काफी उम्मीद होंगी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क पर भी सभी की निगाहें होंगी, जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं।
वहीं, एसआरएच की बागडोर तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभालने जा रहे हैं, जो भारतीय लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें एसआरएच ने 20.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। फ्रेंचाइजी ने एडेन मार्कराम को हटाकर कमिंस को कप्तानी सौंपी। वह आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। हैदराबाद की टीम पिछले सीजन में सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही थी। हे-टू-हेड की बात करें एसआरएच के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी है। दोनों की कुल 25 बार भिड़ंत हुई है। कोलकाता ने 16 और हैदराबाद ने 9 मर्तबा विजयी परचम फहराया है। केकेआर और एसआएरच 16वें सीजन में दो बार टकराईं। केकेआर ने 5 रन जबकि हैदराबाद ने 23 रन से जीत दर्ज की थी।