September 20, 2024 12:29 pm

IPL 2024, KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में आज का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स- लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच, बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, यानी डबल हेडर खेले जाएंगे. रविवार को दो मुकाबलों का ही आयोजन होता है. आज पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स को घरेलू मैदान पर काफी सफलता मिली है. दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली थी तो वहीं, शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. केकेआर की टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंक हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के भी केकेआर के बराबर 6 अंक हैं. लखनऊ ने केकेआर से एक मैच ज्यादा खेला है. ऐसे में दोनों के बीच पॉइंट्स टेबल के लिहाज से ज्यादा अंतर नहीं हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आने का मौका है. इस मुकाबले को जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के भी पहले स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के बराबर 8 अंक हो जाएंगे और केकेआर का नेट रन रेट (1.528) है जो राजस्थान रॉयल्स के 0.871 से बेहतर है, ऐसे में मैच जीतने के बाद केकेआर टेबल टॉपर बन जाएगी.

इसे भी पढ़ें:  AYODHYA: श्री रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएंगे सूर्यदेव.......... भव्य होगी राम मंदिर की पहली रामनवमी! अयोध्या पहुंचेंगे 25 लाख भक्त

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को 250 चौके तक पहुंचने के लिए आठ और चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को 450 चौकों तक पहुंचने के लिए पांच और चौकों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 1500 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की आवश्यकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर 50 कैच तक पहुंचने के लिए चार और कैच की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 300 छक्के पूरे करने के लिए दो और छक्कों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 50 कैच तक पहुंचने के लिए छह कैच की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच और छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज दीपक हुडा को 100 कैच के आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार कैच की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा को 4500 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तेरह रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए पंद्रह रन और चाहिए.

इसे भी पढ़ें:  IPL POINTS TABLE 2024: राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार.............. जानें अन्य टीमों का हाल

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे को 150 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच की जरूरत है.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!