October 11, 2024 10:33 am

IPL 2024, KKR vs DC:  इंडियन प्रिमिअर लीग में आज आमने सामने होगी कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स………. मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

आईपीएल 2024 का 47वां मैच आज 29 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच ईडन गार्डंस स्टेडियम में में खेला जाएगा. कोलकाता को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से मात मिली थी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से मुंबई इंडियंस को धूल चटाई थी. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा है दोनों टीमों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

आईपीएल में केकेआर बनाम डीसी हेड-टू-हेड: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 33 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इन 33 मैचों में से, दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि कोलकाता 17 में विजयी हुई है. लेकिन इस समय दोनों टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक ये कहना सही नहीं होगा कि कौन इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी.

केकेआर बनाम डीसी टाटा आईपीएल 2024 मैच नंबर 47 में प्रमुख खिलाड़ी: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, सुनील नारायण ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान: मिचेल स्टार्क और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वही सुनील नारायण और मुकेश कुमार के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 17 अब तक हाई स्कोरिंग सीजन रहा है. लेकिन कुछ गेंदबाज बाकियों से अलग होते हैं और अपनी टीम को खेलों में बढ़त दिलाने में मदद करते हैं.

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: इस जिले में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 22 जख्मी

केकेआर बनाम डीसी टाटा आईपीएल 2024 मैच नंबर 47 कब और कहां खेला जाएगा?

29 अप्रैल(सोमवार) को आईपीएल 2024 में इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) कोलकाता के घरेलू मैदान पर अंक लेने की कोशिश करेगी. केकेआर बनाम डीसी मैच ईडन गार्डन स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस 07:00 PM को होगा.

KKR बनाम DC टाटा आईपीएल 2024 मैच नंबर 47 की टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें? 

भारत में टाटा आईपीएल 2024 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत में टीवी पर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 मैच 47 का सीधा प्रसारण देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2/एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ टीवी चैनल देख सकते हैं. वही, भारत में TATA IPL 2024 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अधिकार Viacom 18 के ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema के पास हैं. फैंस भारत में केकेआर बनाम डीसी आईपीएल 2024 मैच नंबर 47 की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए JioCinema ऐप या वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.

केकेआर बनाम डीसी टाटा आईपीएल 2024 मैच नंबर 47 की संभावित प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल्स: लिजर्ड विलियम्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!