September 20, 2024 11:44 am

IPL 2024, GT vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दोपहर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा मुकाबला………… आईपीएल के इतिहास में दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, देखें आकंड़े

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 45वां यानी आज का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात के होमग्राउंड के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.इस सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है.

इस सीजन में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है. इस सीजन में विराट कोहली 9 मैचों में 61 के औसत से 430 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है. वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीजन 38 के औसत से 304 रन बना चुके हैं.

इस सीजन में शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने नौ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस को 4 मुकाबलों में जीत मिली हैं और 5 मैच में हार मिली है. फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी नौ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2 मैच जीत मिली हैं और 7 मुकाबलों में शिकस्त झेली है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड-टू-हेड

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस को दो मुकाबलों में जीत मिली हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 मैच में जीत मिली है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. 1 मैच में गुजरात टाइटंस को जीत मिली थी और 1 मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया था.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: सरगुजा संसदीय क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग वर्ग के 334 मतदाता करेंगे होम वोटिंग, होम वोटिंग के लिए मतदान तिथि 29 एवं 30 अप्रैल

गुजरात टाइटंस से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन

बता दें कि गुजरात टाइटंस की मौजूदा टीम से केन विलियमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 10 मैचों में 52.42 की औसत और 133.45 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं. जिसमें 81 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. केन विलियमसन के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 11 पारियों में 35.75 की और 148.95 स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुभमन गिल शतक भी लगा चुके हैं. गेंदबाजी में राशिद खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 13 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मौजूदा टीम से घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 मैचों में 116.00 की औसत और 138.09 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 3 पारियों में 118.03 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 मैचों में 2 विकेट चटकाए हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 31 मैच खेले हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस ने अबतक कुल 14 मैच खेले हैं. जिसमें से गुजरात टाइटंस 8 जीते हैं और 6 में शिकस्त झेली है. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और इतने में ही हार का सामना करना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA SAMBHAG: नागरिकों की भागीदारी एवं प्रशासन के प्रयास से मतदाता जागरूकता गतिविधियों में जिले ने बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड........... स्वीप बैलून, अम्ब्रेला रैली और मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं ने की मतदान की अपील

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!