IPL 2024, DC VS CSK: आईपीएल में आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी भिड़त, देखें आकंड़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 13वां मुकाबला आज यानी 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होने वाला हैं, क्योंकि उनकी शुरूआत अभी तक बेहद खराब रही है. 

आज डबल हेडर मुकाबला हैं. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 के अपने दोनों शुरूआती मैच हार चुकी है. उधर, चेन्नई सुपर किंग्स दोनों शुरूआती मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 31 मार्च 2024 का पंचांग- आज का दिन भगवान सूर्य की पूजा के लिए समर्पित, पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!