September 17, 2024 4:39 am

IPL 2024, CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में आज का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच……… मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. यह इस सीजन पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान भी है. लीग के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर रविवार को हिसाब चुकता करने पर होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की रेस में बना रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना होगा. आज के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अपने देश बांग्लादेश वापस लौट गए है. इसके अलावा महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना टीम के साथ जुड़ रहे हैं. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. रहमान की जगह मुकेश चौधरी को मौका मिल सकता है. तुषार देशपांडे और दीपक चाहर चोटिल हैं.

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में आईपीएल के 11 मैच खेले गए हैं. 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 5 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मुकाबले खेले हैं. टीम को 1 मैच में जीत और 1 मैच में हार मिली है. पंजाब किंग्स ने यहां 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स को 5 मैच में जीत और 6 मैच में टीम को हार मिली है.

इसे भी पढ़ें:  IPL 2024: विराट कोहली ने नूर अहमद को एक विशेष संदेश के साथ गिफ्ट की अपनी जर्सी, देखें पोस्ट

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी को 250 छक्के पूरे करने के लिए दो और छक्कों की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 61 रन और चाहिए.

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 100 कैच तक पहुंचने के लिए एक और कैच की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज शिवम दुबे को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए एक और छक्के की आवश्कयता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 100 छक्के तक पहुंचने के लिए 12 और छक्कों की जरूरत है.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!