IPL 2024, CSK vs KKR: स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री पर फैंस ने जोर से किया चीयर……… आंद्रे रसल ने बंद किए अपने कान

आईपीएल 2024 में आखिरकार कोलकता नाइट राइडर्स का विजयी रथ थम ही गया. कल सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी पहली हार दे दी. इस मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस दौरान चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस बीच चेन्नई को आखिरी में जब तीन रन की जरुरत थी. तभी शिवम् दुबे आउट हो गए. फिर सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की मैदान पर एंट्री हुई. माही को मैदान देखकर फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस ने पुरे स्टेडियम में शोर मचाया और सिटी बजाई. इस दौरान फील्डिंग पर तैनात आंद्रे रसल ने अपना कान अपने हाथों से बंद कर लिया. जिसका वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है.

देखें ट्वीट:

https://twitter.com/Vidyadhar_R/status/1777403283692224965?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1777403283692224965%7Ctwgr%5Ebac24e8e0222cbd61aa7579ee614f84b1a5f12ea%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocially%2Fsports%2Fcricket%2Fma-fans-cheered-loudly-on-ms-dhonis-entry-in-chidambaram-stadium-andre-russell-closed-his-ears-2127399.html
इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- जनता ने चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!