IPL 2024, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी कांटे की टक्कर…….. इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन सातवां मुकाबला आज यानी 26 मार्च को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान दो नए कप्तान शुभमन गिलऔर ऋतुराज गायकवाड़ की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी. यह मुकाबला शाम 7:30 से खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान को जीत के साथ शुरू किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने बेहतरीन गेंदबाजी की. इसके अलावा बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत आरसीबी को 6 विकेट से हराया है.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम फ़िलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रहे रचिन रवींद्र पहले मैच में ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. इस मैच में भी रचिन रवींद्र बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया था. मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भी गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अजमतुल्लाह उमरजई और साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस की तरफ से टॉप परफॉर्मर रहे है. इस मैच में भी गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी टक्कर दे सकती है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
अजिंक्य रहाणे: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पिछले मैच में काफी अच्छी लय में नजर आए थे. अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंद में 27 रन की पारी खेली थीं. इस मैच में भी अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
मोहित शर्मा: गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज मोहित शर्मा का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. पिछले मैच में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मोहित शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट निकाले हैं. आज के मुकाबले में भी मोहित शर्मा कोहराम मचा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महीशा तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्ला उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, आर साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा.