INDW VS ENGW SEMIFINAL CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास……….. सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया……. गोल्ड की तरफ मज़बूती से बढ़ाया कदम

दोस्तों के साथ इस समाचार को शेयर करें:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए स्मृति मंधाना के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड को 165 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 160 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए सोफिया डंकले और डेनियल व्याट ओपनिंग करने आईं. इस दौरान वॉट ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. जबकि विकेटकीपर एमी जोन्स ने 31 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके शामिल रहे. 

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों में 61 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. शैफाली वर्मा ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. जबकि जेमिमा रोड्रीगेज ने नाबाद 44 रन बनाए. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन और दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हुईं.

अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |

इसे भी पढ़ें:  Home Work: शिंदे सरकार का स्टूडेंट्स के लिए बड़ा फैसला....... अगले साल से नहीं करना होगा होम वर्क

 

इसे भी पढ़ें