IND W vs NEP W: भारत का विजय अभियान जारी………….नेपाल को 82 रनों से हराया………..सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 में नेपाल महिला क्रिकेट टीम को 82 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।दांबुला में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/3 का स्कोर बनाया। भारत से शफाली वर्मा ने 81 रन की पारी खेली।जवाब में नेपाली टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 96/9 का स्कोर ही बना सकी।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

इस तरह से भारत ने जीता मुकाबला

भारत को शफाली और दयालन हेमलता (47) की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई।इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। वहीं अंतिम ओवर्स के दौरान बल्लेबाजी के लिए आई जेमिमा रोड्रिगेज ने 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए और भारत ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।जवाब में नेपाल ने 21 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी टीम ने निरंतर विकेट गंवाए। नेपाल से सीता राणा ने सर्वाधिक 18 रन बनाए।

शफाली ने लगाया अपना 10वां अर्धशतक 

शफाली ने नेपाली गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक रहा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बन गया। वह 48 गेंदों पर 81 रन की पारी खेलकर आउट हुई। उन्होंने पारी में 12 चौके और 1 छक्का भी लगाया।उन्होंने अब तक 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग 25 की औसत के साथ 1,906 रन बनाए हैं।

शफाली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे किए 

शफाली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे किए हैं।उन्होंने 110 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 3,061 रन अपने नाम किए हैं। इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 5 मैचों में 63.00 की औसत के साथ 567 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।वहीं, 26 वनडे में उन्होंने 23.52 की औसत से 588 रन बनाए हैं। उन्होंने 50 ओवर प्रारूप में 4 अर्धशतक लगाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 23 जुलाई 2024 का पंचांग……..आज रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत………..जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा..........पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

दयालन हेमलता ने खेली अपनी सर्वोच्च पारी 

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आई हेमलता अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक से चूक गई।उन्होंने 42 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वोच्च स्कोर बन गया है। उन्होंने अब तक 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16.23 की औसत और 111.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 276 रन अपने नाम किए हैं।

तीसरी सबसे ज्यादा विकेट वाली गेंदबाज बनी दीप्ति

दीप्ति शर्मा ने 3 सफलताएं हासिल की। उनके अब 129 विकेट हो गए हैं।वह अब महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व की तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी है। आज के मैच के दौरान उन्होंने विकेटों के मामले में सोफी एक्लेस्टोन (126) और एलिसी पेरी (126) को पीछे छोड़ा।दीप्ति के अब 128 विकेट हो गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ पाकिस्तान की निदा डार (141) और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट (136) हैं।

26 जून को सेमीफाइनल खेलेगी भारतीय टीम 

भारत ने ग्रुप-A में अपने तीनों मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और UAE को हराया था। भारतीय टीम 26 जुलाई को अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!