WORLD CUP 2023: आज तय होगा विश्व कप फाइनल में भारत का प्रतिद्वंद्वी…………..दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा आज

वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 16 नवंबर (गुरुवार) को होगा।लीग मुकाबलों में पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम 2015 वनडे विश्व कप के बाद फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका टीम का लक्ष्य पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने का होगा।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 16 नवंबर (गुरुवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी दक्षिण अफ्रीका टीम 

मौजूदा संस्करण में बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेम मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने उम्दा बल्लेबाजी की है।गेंदबाजी में केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी और कगिसो रबाडा का प्रदर्शन कमाल का रहा है।दक्षिण अफ्रीका ने लीग स्टेज के दौरान कंगारू टीम को 134 रन से हराया था।संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया टीम 

विश्व कप की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को 2 मुकाबलों में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और 7 मुकाबले अपने नाम किए।अफगानिस्तान को हराकर टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेले थे। उनकी वापसी तय मानी जा रही है।संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 16 नवंबर 2023 का पंचांग.........जानें, क्यों मनाई जाती है छठ पूजा और क्या है इसका धार्मिक महत्व? ........... पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

दोनों टीमों के बीच रही है कांटे का टक्कर 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 109 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कंगारू टीम को 50 मैच में जीत मिली है।दक्षिण अफ्रीका ने 55 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई भी नतीजा नहीं निकला है और 3 मुकाबले टाई हुए हैं।वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 3 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, 1 मैच टाई रहा है।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

डेविड वार्नर ने पिछले 10 मुकाबलों में 55.5 की औसत से 555 रन बनाए हैं। मिचेल मार्श ने पिछले 9 मैच में 65.25 की औसत से 522 रन बनाए हैं।क्विंटन डिकॉक के बल्ले से पिछले 10 मैच में 61.8 की औसत से 618 रन निकले हैं।एडम जैम्पा ने पिछले 9 मैच में 22 विकेट झटके हैं। जोश हेजलवुड के नाम पिछले 10 मैच में 14 विकेट है।केशव महाराज ने पिछले 10 मैच में 18 विकेट लिए हैं।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम के वनडे आंकड़े 

ईडन गार्डन्स पर पहला वनडे मैच 18 फरवरी, 1987 को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।इस मैदान पर 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 21 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। यहां 1 मैच बेनतीजा भी रहा।यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (404/5, खिलाफ श्रीलंका, 2014) ने बनाया है। यहां न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (83, खिलाफ भारत, 2023) के नाम है।

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

ईडन गार्डन्स की पिच वनडे विश्व कप 2023 में सबसे संतुलित पिचों में से एक रही है।गेंदबाजों के लिए पर्याप्त सहायता रही है साथ ही बल्लेबाजों ने भी रन बनाए हैं।यहां की पिच काली मिट्टी से तैयार की जाती है जो अच्छा संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन का है।

इसे भी पढ़ें:  WORLD CUP 2023: मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदबाजी से तितर-बितर हुई विश्व कप की रिकॉर्ड बुक...........ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? 

मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में गुरुवार को बारिश के चलते मैच प्रभावित होने की आशंका है। मैच के दौरान बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है। दिन का तामपान 26 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 22 डिग्री रहने की उम्मीद है।

किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन? 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज डेविड बून के नाम दर्ज है।उन्होंने यहां 1 मैच में 75.00 की औसत और 60.00 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए थे।प्रोटियाज की ओर से यहां सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम दर्ज हैं।स्मिथ ने यहां 2 मैचों में 141.00 की औसत और 122.60 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए थे।

किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? 

इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज इयान हार्वे के नाम दर्ज है।हार्वे ने यहां 1 मैच में 5.25 की औसत और 4.34 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए थे।दक्षिण अफ्रीका की से यहां सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज एलन डोनाल्ड के नाम दर्ज है।डोनाल्ड ने यहां 2 मैचों में 14.60 की औसत और 4.38 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए थे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!