IND vs NED: क्या टीम इंडिया की आंधी में आज उड़ जाएगा नीदरलैंड्स?………..या देगा कड़ी टक्कर…….जीत के नहले पर आज होगी भारत की नजर

वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में आज रविवार को भारत और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत होगी।भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार है और उसने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।दूसरी ओर नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। जिस तरह से टीम ने विश्व कप क्वालीफायर्स में प्रदर्शन किया वैसा कुछ देखने को नहीं मिला।भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच आज 12 नवंबर (रविवार) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
चैंपियन की तरह खेल रही है भारतीय टीम
भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।अब तक सबकुछ रणनीति के मुताबिक चल रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी लय में हैं।गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने अपने कद के अनुरूप प्रदर्शन किया है।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
नीदरलैंड ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
नीदरलैंड इस विश्व कप में एक टीम की तरह संगठित नजर नहीं आई। अधिकांश बल्लेबाज परिस्थितियों का फायदा उठाने में विफल रहे।कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शनों को छोड़ दिया जाए टीम ने निराश ही किया। टीम के लिए बड़ी उपलब्धि यही रही कि उसने दक्षिण अफ्रीका को हराया।संभावित एकादश: वेस्ले बार्रेसी, मैक्स ओडाउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, पॉल वैन मीकेरेन।
भारत बनाम नीदरलैंड मैचों के आंकड़े
भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में केवल 2 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही मर्तबा इनका मुकबला वनडे विश्व कप के दौरान हुआ है।पहली बार दोनों के बीच 2003 संस्करण में मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने 68 रन से जीत हासिल की थी।दूसरी बार दोनों के बीच 2011 संस्करण में भिड़ंत हुई थी, तब भी भारत ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया था।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।कोहली-रोहित ने पिछले 9 वनडे मैचों में क्रमशः 599 और 523 रन बनाए हैं। स्कॉट एडवर्ड्स ने पिछले 10 मैच में 268 रन बनाए हैं।बुमराह ने पिछले 9 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। बास डी लीडे ने पिछले 9 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रोहित शर्मा बनाम आर्यन दत्त
रोहित शर्मा इस विश्व कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।उन्होंने अब तक 8 मैचों में 55.25 की औसत और 122.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 442 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम को उम्दा शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे।रोहित के सामने स्पिनर आर्यन दत्त चुनौती देने का प्रयास करेंगे। वह नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं। वह इस विश्व कप में अब तक 10 विकेट ले चुके हैं, जिसमें पॉवरप्ले के 4 विकेट शामिल हैं।
विराट कोहली बनाम बास डी लीडे
विराट कोहली ने अपनी 8 पारियों में 108.60 की औसत और 88.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 543 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनको रोकना विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है।डच टीम से इस टूर्नामेंट में बास डी लीडे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 28.92 की औसत से 14 विकेट ले लिए हैं।इन खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
मोहम्मद शमी बनाम साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में 7.00 की अविश्वसनीय औसत के साथ 4 मैचों में 16 विकेट ले लिए हैं। वह नीदरलैंड के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। उन्होंने पॉवरप्ले ओवरों के दौरान ही 6 विकेट ले लिए हैं।डच टीम की बात करें तो साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 7 मैचों में 36.42 की औसत के साथ 255 रन बना लिए हैं। वह अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।
स्कॉट एडवर्ड्स बनाम कुलदीप यादव
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के ऊपर बल्लेबाजी में जिम्मेदारी होगी। इस विश्व कप में एडवर्ड्स ने 40.33 की औसत के साथ 242 रन बना लिए हैं।मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आने वाले एडवर्ड्स की कुलदीप यादव कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।मौजूदा विश्व कप में कुलदीप ने 22.58 की औसत के साथ 12 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 4.15 की रही है।
भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ जीते हैं अपने दोनों मैच
भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में केवल 2 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही मर्तबा इनका मुकबला वनडे विश्व कप के दौरान हुआ है।पहली बार दोनों के बीच 2003 संस्करण में मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने 68 रन से जीत हासिल की थी।दूसरी बार दोनों के बीच 2011 संस्करण में भिड़ंत हुई थी, तब भी भारत ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया था।