IND VS ZIM T2OI: पहले मैच की हार का बदला लेना चाहेगी भारतीय टीम…………. दूसरा टी-20 मैच होगा आज
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।पहले मैच में शिकस्त झेल चुकी युवा भारतीय टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी।शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर अच्छा खेल दिखाना चाहेगी। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मे जीत मिली है, जबकि 3 में उसे हार मिली है।इनमें से 8 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए हैं। भारत ने जिम्बाब्वे की धरती पर 5 मैच में जीत दर्ज की है और 3 में हार झेली है।दिलचस्प रूप से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
पहले टी-20 में भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा था। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर कुल 6 विकेट चटकाए थे।दूसरी तरफ बल्लेबाजी में टीम ने निराश किया था। दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है जिम्बाब्वे की टीम
जिम्बाब्वे ने पहले टी-20 में 115/9 का स्कोर बनाया था और अपने गेंदबाजों के दम पर इस लक्ष्य का बचाव किया था।एक बार फिर सिकंदर रजा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। जीत कर आई हुई जिम्बाब्वे की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।संभावित एकादश: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी और तेंदई चतारा।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
कप्तान गिल भारतीय बल्लेबाजी क्रम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले टी-20 में 29 गेंदों में 31 रन बनाए थे।बिश्नोई ने पहले टी-20 में 13 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। उन्होंने 2 ओवर मेडन भी किए थे।सुंदर ने गेंदबाजी में 2 विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में 27 रन का योगदान दिया था।जिम्बाब्वे की ओर से रजा और तेंदई चतारा ने पहले टी-20 में 3-3 विकेट हासिल किए थे।