PARIS OLYMPICS 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया……………हरमनप्रीत सिंह ने किए दोनों गोल

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड हॉकी टीम को 2-0 से हरा दिया। भारत की ओर से मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल किए।यह पेरिस खेलों में भारतीय टीम की दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने अपने पिछले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था।दूसरी तरफ आयरिश टीम की यह लगातार दूसरी हार है।आइए मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।

पहले हाफ में भारत ने बनाई 2-0 से बढ़त

अपने पिछले मैच में ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम ने आज आक्रामक शुरुआत की।लगातार असफल प्रयासों के बीच मैच के 11वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। पहला क्वार्टर के बाद स्कोर 1-0 से भारत के पक्ष में रहा।इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा देखने को मिला।इसी क्रम में 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने दूसरा गोल कर दिया।पहले हाफ तक आयरिश टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

ऐसा रहा दूसरा हाफ

तीसरे क्वार्टर के दौरान आयरलैंड को मैच में पहली बार पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर ली कोल ने प्रयास किया। हालांकि, वह भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश की मुस्तैदी से पार नहीं पा सके।इसके बाद चौथे क्वार्टर में आयरिश टीम ने कुछ आक्रामक प्रयास किए।इस बीच मैच के 50वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसमें गोल नहीं हो सका।आखिरकार तीसरा और चौथा क्वार्टर गोल रहित रहा।

भारत ने पूल-B में हासिल किया शीर्ष स्थान 

इस जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम ने पूल-B में फिलहाल शीर्ष स्थान हासिल किया है।हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम ने अपने 3 में से 2 मैच जीते हुए हैं और 1 मैच ड्रॉ खेला है।इस पूल में बेल्जियम की टीम दूसरे स्थान पर है, जिसने 2 मैच जीते हैं।वहीं ऑस्ट्रेलिया 2 ही जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।बता दें कि अभी भारत को अपने पूल में बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।

इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024: सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन जारी..................ग्रुप-C में शीर्ष पर रहकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!