SL VS IND: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित…………ऐसा है वनडे और टी-20 का कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम को अब श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कार्यक्रम की घोषणा हुई है।भारतीय टीम 26 जुलाई से मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी।वहीं, दोनों देशों के बीच 3 मैचों की ही वनडे सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से हो जाएगी।आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

ऐसा है टी-20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम

26 जुलाई को पहले टी-20 के बाद 27 जुलाई को सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।इसके बाद आखिरी टी-20 मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। पूरी टी-20 सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।वहीं वनडे सीरीज के मैच 1, 4 और 7 अगस्त को खेले जाने तय हैं। ये तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

हार्दिक पांड्या टी-20 सीरीज में कर सकते हैं कप्तानी

टी-20 विश्व कप 2024 के साथ ही रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर ली थी। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर सकते हैं।ऐसी भी खबरें हैं कि केएल राहुल वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।दरअसल, श्रीलंका दौरे से रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना है और बोर्ड राहुल को ये जिम्मेदारी सौंप सकता है।

गौतम गंभीर करेंगे अपना कार्यकाल शुरू

इस दौरे के साथ ही गौतम गंभीर का भारत के कोच के रूप में कार्यकाल शुरू हो जाएगा।गौरतलब हो कि वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जो टी-20 विश्व कप 2024 तक इस भूमिका में थे। गंभीर पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।इस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर मौजूद है और वहां पर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने महिलाओं को जल संरक्षण उपायों के प्रति किया जागरूक..............“एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत लगाए गए पौधे

नये कप्तान के साथ नजर आएगी श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका की टीम टी-20 सीरीज में नये कप्तान के साथ नजर आएगी। दरअसल, वनिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा दिया है।हाल ही में सम्पन्न हुए टी-20 विश्व कप में श्रीलंका का खराब प्रदर्शन रहा था। हसरंगा के नेतृत्व में टीम पहले दौर से भी आगे नहीं बढ़ पाई थी।हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अभी नये कप्तान की घोषणा नहीं की है। सम्भवतः जल्द ही श्रीलंका के नये कप्तान का ऐलान किया जा सकता है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!