September 13, 2024 9:31 am

IND vs ZIM T20: आज चौथे टी-20 में सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम………..इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी-20 मैच 13 जुलाई को होगा। यह मैच भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा।फिलहाल 2-1 से बढ़त बना चुकी भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।दूसरी तरफ मेजबान टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर कड़ी चुनौती देने का प्रयास करेगी।भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी 

भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 8 में जीत मिली है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है।इनमें से 10 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए हैं।भारत ने जिम्बाब्वे की धरती पर 7 मैच में जीत दर्ज की है और 3 में हार झेली है। दिलचस्प रूप से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है।

बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 में 23 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया था। गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट चटकाए थे।पिछले 2 मैचों को जीत चुकी भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद।

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है जिम्बाब्वे की टीम

पिछले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे की ओर से डायोन मायर्स ने अर्धशतक (65) लगाया था। हालांकि, उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका था।जिम्बाब्वे की टीम तदिवनाशे मारुमानी और वेस्ली मधेवेरे की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी।संभावित एकादश: तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: साय कैबिनेट ने अयोध्या धाम में किए श्रीरामलला के दर्शन............राम मंदिर में गूंजा नारा....छत्तीसगढ़ के भांचा राम............जय श्री राम..........जय श्री राम

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

गायकवाड़ ने इस सीरीज में 3 पारियों में 66.50 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। पिछले मैच में उन्होंने 49 रन बनाए थे।सुंदर ने इस सीरीज में अब तक 4.50 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए हैं।मौजूदा सीरीज में बिश्नोई ने 5.08 की इकॉनमी रेट से 6 सफलताएं हासिल की हैं।जिम्बाब्वे के कप्तान रजा ने 16.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!