September 13, 2024 9:42 am

IND vs ZIM: भारत ने जीता चौथा टी20 मैच………….जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया………….जायसवाल-गिल ने जड़े अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।हरारे में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 152/7 का स्कोर बनाया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए ही लक्ष्य हासिल कर लिया।आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

भारतीय टीम ने इस तरह दर्ज की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेसली मधेवेरे (25) और तदिवानाशे मरुमणि (32) की सलामी जोड़ी ने 63 रन की साझेदारी की।इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा (46) ने डायोन मायर्स (16) के साथ स्कोर को 20 ओवर में 152/7 तक पहुंचा दिया। भारत से खलील अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल (93*) और कप्तान शुभमन गिल (58*) की दमदार पारियों की मदद से 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

यशस्वी ने जड़ा 5वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

मैच में यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 29 गेंदों में पूरा किया।उन्होंने कप्तान गिल के साथ 92 गेंदों में नाबाद 156 रन की शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।वह अपनी इस पारी में 53 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 93 रन बनाकर नाबाद रहे।

गिल ने जड़ा तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

भारतीय कप्तान गिल ने भी मैच में जिम्मेदारीपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।उन्होंने शुरुआत में एक छोर थामकर यशस्वी को खुलकर खेलने का मौका दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने भी तेज बल्लेबाजी कर अर्धशतक पूरा किया।उन्होंने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में नाबाद 156 रन की साझेदारी निभाई।गिल अपनी पारी में 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसे भी पढ़ें:  IND vs ZIM T2O: जिम्बाब्वे ने भारत के सामने रखा 153 रन का लक्ष्य..........रजा ने खेली 46 रनों की दमदार पारी

रजा ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने

इस मैच में रजा ने 28 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। पारी का 17वां रन बनाते ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे हो गए।वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं। जिम्बाब्वे का अन्य कोई खिलाड़ी 1,700 रन भी नहीं बना पाया।उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 90 मैचों में 25.05 की औसत और 133.84 की स्ट्राइक रेट से 2,029 रन हो गए हैं।

यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें ऑलराउंडर बने रजा

रजा अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन (अब 2,029 रन) और 50 विकेट (अब 65 विकेट) के डबल का मील का पत्थर हासिल करने वाले 5वें ऑलराउंडर भी बन गए हैं।इस मामलें में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2,551 रन और 149 विकेट) पहले, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (2,165 रन और 96 विकेट) दूसरे, मलेशिया के वीरनदीप सिंह (2,320 रन और 66 विकेट) तीसरे और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज (2,514 रन और 61 विकेट) चौथे पायदान पर हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!