IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड के सामने 411 रन का रखा लक्ष्य………..श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने मारे शतक
वनडे विश्व कप 2023 के अंतिम लीग मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने है।भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए।टीम के लिए श्रेयस अय्यर सबसे अधिक128* रन बनाने में कामयाब रहे। नीदरलैंड की ओर से लीडे, मीकेरेन और मेर्वे ने 1-1 विकेट लिया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला अवसर है जब भारतीय टीम की ओर से शुरुआती 5 बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक की पारी खेली। भारतीय पारी में गिल, रोहित, कोहली, श्रेयस और राहुल ने यह कारनामा किया।आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने केवल 71 गेंदों में ही 100 रन की साझेदारी कर डाली।इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और श्रेयस के बीच 66 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी हुई।इतना ही नहीं चौथे विकेट के लिए तो श्रेयस और केएल राहुल ने मिलकर 128 गेंदों में 208 रन की मैराथन साझेदारी निभाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
श्रेयस का वनडे विश्व कप में पहला शतक
श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी क्लास का शानदार नमूना पेश करते हुए एक अहम पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा।साथ ही वनडे विश्व कप में यह उनका पहला शतक रहा। इस विश्व कप में यह उनकी चौथी 50 से अधिक की पारी है।उन्होंने अपनी पारी में 136.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 128* रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जमाए।
रोहित ने जमाया वनडे करियर का 55वां अर्धशतक
रोहित ने इस टूर्नामेंट में टीम के तेज शुरुआत देने की रणनीति को जारी रखते हुए फिर से तूफानी बल्लेबाजी की।रविवार को उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 55वां अर्धशतक जमाया। साथ ही इस विश्व कप में यह उनका चौथा 50 से अधिक का स्कोर रहा।उनकी पारी की बात करें तो उन्होंने 112.96 की स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के जमाए।
रोहित के नाम दर्ज हुए खास रिकॉर्ड्स
रोहित इस पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के (60) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।उन्होंने इस मामले में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डिविलियर्स ने 2015 में 58 छक्के लगाए थे। 2019 में क्रिस गेल ने 56 छक्के जड़े थे।रोहित विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के (24) लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं।उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (22, 2019) को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली ने खेली इस विश्व कप में 7वीं 50+ की पारी
कोहली ने भी वनडे विश्व कप में अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।उन्होंने 91.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया।पारी के दौरान कोहली एक विश्व कप संस्करण में संयुक्त रूप (सचिन तेंदुलकर, 2003 और शाकिब अल हसन, 2019) से सर्वाधिक 50+ स्कोर (7) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
गिल ने जमाया वनडे करियर का 12वां अर्धशतक
युवा बल्लेबाज गिल इस मुकाबले में अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने मैदान में उतरने के साथ ही गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी।उन्होंने पारी में 159.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े।यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 12वां अर्धशतक रहा। साथ ही इस विश्व कप में यह उनका तीसरा अर्धशतक रहा।
गिल के इस साल 1,500 वनडे रन पूरे, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
गिल ने रविवार को अपनी पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए इस साल 1,500 वनडे रन पूरे कर लिए।गिल इस साल वनडे में इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। गिल ने इस साल 27 वनडे की 27 पारियों में इस आंकड़े को पार किया।गिल के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर कोहली (1,162) हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसांका (1,155) हैंं।