IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 298 रनों का लक्ष्य…………..सैमसन का शतक…………सूर्यकुमार का पचासा

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने 298 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया है। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर हावी रहते हुए एक मजबूत स्कोर खड़ा किया।

संजू सैमसन का धमाकेदार शतक

सैमसन ने पारी का दूसरा ओवर करने आए तस्कीन अहमद के ओवर में लगातार 4 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।इसके बाद उन्होंने स्पिनर रिशाद हुसैन के ओवर में लगातार 5 छक्के भी लगाए।अच्छी लय में दिख रहे सैमसन ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।

सैमसन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स 

सैमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने हैं। उनसे आगे इस सूची में रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में शतक जड़ा था।पूर्ण सदस्यीय देशों में सैमसन से ज्यादा तेज शतक सिर्फ डेविड मिलर (35), रोहित और जॉनसन चार्ल्स (39) ने लगाए हैं।वह लगातार 5 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज (पूर्ण सदस्यीय देशों में) बने हैं। उनसे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और मिलर ऐसा कर चुके हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने सैमसन 

सैमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि टेस्ट और वनडे में भारत से सबसे पहले शतक लगाने वाले विकेटकीपर क्रमशः विजय मांजरेकर (1953) और राहुल द्रविड़ (1999) हैं।

सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक

सूर्यकुमार 23 रन के कुल स्कोर पर अभिषेक शर्मा (4) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे।इसके बाद उन्होंने संजू सैमसन (111) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया।उन्होंने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को को नहीं बख्शा और मैदान के चारों ओर शॉट खेले।वह अपनी पारी में 35 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: आज विजयादशमी पर 90 फीट के रावण का होगा दहन..............सरगुजा में भव्य आयोजन की तैयारी

सूर्यकुमार 2,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

पारी का 31वां रन बनाते ही सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,500 रन पूरे हो गए।वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं। विराट कोहली पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 68 पारियों में यह कारनामा किया था।सूर्यकुमार इस उपलब्धि को हासिल करने में समय के हिसाब से सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 3 साल 2012 में दिन में ऐसा किया है। उन्होंने इस मामले में बाबर आजम (5 साल 65 दिन) को पीछे छोड़ दिया।

भारत ने दूसरी बार बनाया 250 से अधिक रनों का स्कोर 

इस मैच से पहले भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर 260/5 रन था, जो 2017 में इंदौर में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था।भारत का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 244/4 रन है, जो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 में बनाया था।

भारतीय टीम ने इस मैच के दौरान बनाए ये रिकॉर्ड्स 

भारतीय टीम ने शुरुआती 10 ओवरों के बाद 152/1 का स्कोर बनाया था। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 ओवर के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत से ज्यादा रन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (156/3 बनाम स्कॉटलैंड) और एस्टोनिया (154/4 बनाम साइप्रस) ने बनाए हैं।भारतीय टीम ने सिर्फ 7.1 ओवर में 100 रन पूरे किए थे। यह भारतीय टीम का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक है।भारत ने पॉवरप्ले के बाद भी अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (82/1) बनाया।

भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दर्ज किया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

भारत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 300 रन का आंकड़ा छूने वाला दूसरा देश बनने से चूक गया। बता दें कि इस प्रारूप में भारत से ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड सिर्फ नेपाल क्रिकेट टीम के नाम है, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 2023 में 314/3 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 25-26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरा............आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!