IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे के सामने रखा 183 रन का लक्ष्य………..गिल ने जड़ा अर्धशतक……….. गायकवाड़ भी चमके

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए।गिल के अलावा गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रन की अच्छी पारी खेली। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ अपना लगातार दूसरे अर्धशतक से चूक गए।बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए।जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

ऐसी रही गिल की पारी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल और जायसवाल (36) की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई।इस जोड़ी ने पावरप्ले ओवर्स में 55 रन जोड़ डाले।एक छोर से जमकर बल्लेबाजी कर रहे गिल ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।वह 49 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।उन्होंने तीसरे विकेट के लिए गायकवाड़ के साथ मिलकर 72 रन की उपयोगी साझेदारी भी की।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।

जिम्बाब्वे : तदिवनाशे मारुमनी, वेस्ले मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा।

इसे भी पढ़ें:  IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया...........लगातार दूसरे टी20 मैच में दर्ज की जीत............बनाई 1-2 से बढ़त

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!