September 13, 2024 11:33 am

IND-W VS UAE-W: हरमनप्रीत-ऋचा की तूफानी पारी के दम पर भारत ने बनाए 201 रन………….T20I में रच दिया इतिहास

श्रीलंका की मेजबानी में जारी महिला एशिया कप 2024 में आज भारत का सामना यूएई से जारी है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया अगर यह मैच जीतती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। यूएई की कप्तान ईशा रोहित ओझा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए तनूजा कंवर डेब्यू कर रही हैं। श्रेयंका पाटिल चोटिल होने की वजह से पहले ही प्लेइंग-11 से बाहर हो चुकी हैं। तनूजा को उन्हीं की जगह टीम में शामिल किया गया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए हैं। इस मैच में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हुई। कविशा ने उप-कप्तान मंधाना को रिनिथा रजिथ के हाथों कैच आउट कराया।

पिछले मैच में 45 रनों की धमाकेदारी पारी खेलने वाली स्टार बल्लेबाज सिर्फ 13 रन बना सकीं। वहीं, शेफाली 37 रन बनाकर आउट हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं दयालन हेमलता सिर्फ दो रनबना सकीं। इसके बाद मोर्चा हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई जिसे कविशा ने 12वें ओवर में तोड़ा। जेमिमा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं ऋचा घोष ने दमदार प्रदर्शन किया उन्होंने कप्तान के साथ 75 रनों की साझेदारी निभाई।

हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ने 29 गेंदों का सामना किया और 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 220.68 के स्ट्राइक रेट से 12 चौके और एक छक्का लगाया। पूजा वस्त्राकर और ऋचा के बीच 20 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। यूएई के लिए कविशा ने दो विकेट चटकाए जबकि समायरा और हीना को एक-एक विकेट मिला।

इसे भी पढ़ें:  SURAJPUR RECRUITMENT 2024: शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर ने अतिथि व्याख्याता एवं अन्य पदों हेतु विज्ञापन किया जारी............... यहाँ देखें विज्ञापन

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर

संयुक्त अरब अमीरात महिला- ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!