T20 WC 2024 : टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत………… सेमीफाइनल मैच में बने रिकॉर्ड्स पर यहाँ डालिये एक नजर

टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 68 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।जवाब में इंग्लिश टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ही ढेर हो गई। अब टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से 29 जून को होगा। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

भारत ने दर्ज की आसान जीत

भारत ने विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) के विकेट जल्दी गंवा दिए। संकट की घड़ी में रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) ने पारी को संभाला।अंत में हार्दिक पांड्या (23) और रविंद्र जडेजा (17*) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।जवाब में इंग्लैंड ने पावरप्ले के बाद 39/3 का स्कोर बनाया। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों के विकेटों का पतझड़ सा लग गया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

 

रोहित ने लगाया अपना 32वां अर्धशतक 

रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां और इस विश्व कप का तीसरा अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया।उन्होंने सूर्यकुमार के साथ मिलकर 73 रन की अहम साझेदारी भी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।मौजूदा सीजन में उन्होंने 7 पारियों में 41.33 की औसत और 155.97 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं।

रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान पूरे किए 5,000 रन 

पारी का 24वां रन बनाते ही रोहित के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन भी पूरे हो गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें भारतीय कप्तान बने हैं।उनसे पहले यह कोहली (12,883), महेंद्र सिंह धोनी (11,207), मोहम्मद अजहरुद्दीन (8,095) और सौरव गांगुली (7,643) यह कारनामा कर चुके हैं।इसके साथ-साथ रोहित टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: आदिवासी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल कोर्ट हुआ शुरू..............इससे जुड़े प्रकरणों का हो रहा है निपटारा

कोहली का खराब फॉर्म जारी 

टी-20 विश्व कप 2024 में कोहली का खराब फॉर्म जारी है। मौजूदा संस्करण में उन्होंने अपनी 7 पारियों में 10.71 की बेहद खराब औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 75 रन बनाए हैं।इस बीच 37 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा, जो बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।वह 2 पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं। यह पहला ऐसा संस्करण में है, जिसमें वह 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

बटलर ने टी-20 विश्व कप में पूरे किए अपने 1,000 रन 

बटलर ने 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन पूरे किए।वह विश्व के चौथे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने ये आंकड़ा पार किया है। उनसे पहले कोहली, रोहित और महेला जयवर्धने ऐसा कर चुके हैं।इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान के अब 34 पारियों में 42.20 की औसत और 147.23 की स्ट्राइक रेट से 1,013 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड से क्रिस जॉर्डन ने लिए 3 विकेट 

इंग्लैंड से क्रिस जॉर्डन ने 3 ओवर में 37 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके टी-20 विश्व कप में अब कुल 31 विकेट हो गए हैं। वह आदिल राशिद के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं।

अक्षर और कुलदीप ने लिए 3-3 विकेट 

भारत से अक्षर पटेल ने 23 रन देते हुए 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने बटलर, मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो के रूप में प्रमुख विकेट चटकाए।कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 200 विकेट पूरे किए।तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें:  BALRAMPUR-RAMANUJGANJ: मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्राम पंचायत भनौरा में किया गया जिले का पहला ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ.............02 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों में की जाएगी स्थापना

भारत ने तीसरी बार फाइनल में किया प्रवेश

भारत ने तीसरी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है।इससे पहले 2007 के संस्करण में भारतीय टीम विजेता बनी थी।इसके बाद 2014 में संस्करण में भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!