WOMEN’S ASIA CUP 2024: महिला एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच आज…………….. अपने अभियान का आगाज करेगी भारतीय टीम

महिलाओं के एशिया कप की शुरुआत आज 19 जुलाई से होगी। इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका में एशिया की 8 टीमों के बीच खेला जाएगा।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही टीम की घोषणा कर चुकी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम आज अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है।

एशिया कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम 

यह संस्करण टी-20 प्रारूप में ही खेला जाएगा। अब तक कुल 4 संस्करण वनडे प्रारूप में और 4 संस्करण टी-20 में खेले गए थे।भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजाना सजीवन।ट्रेवलिंग रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।

आज अपने अभियान का आगाज करेगी भारतीय टीम 

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप-A में रखा है। ऐसे में भारतीय टीम आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी।इसके बाद टीम का अगला मुकाबला 21 जुलाई UAE के खिलाफ और तीसरा मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ होगा।भारत के ग्रुप चरण के सभी तीनों मैच दाम्बुला में खेले जाएंगे।

दो ग्रुप में बाटीं गई टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनको दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलयेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड को रखा गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें:  GUEST LECTURER RECRUITMENT 2024: शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर में अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित................ जानिए कब है अंतिम तिथि और कैसे करना होगा आवेदन

भारतीय टीम ने जीते हैं 8 में से 7 खिताब 

एशिया कप में अब तक भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। भारतीय महिला टीम ने अब तक 8 महिला एशिया कप संस्करणों में से 7 में खिताब जीता है।भारत ने 4 बार वनडे प्रारूप (2004, 2005-06, 2006 और 2008) और 3 बार टी-20 प्रारूप (2012, 2016 और 2022) में खिताब पर कब्जा जमाया है।भारतीय टीम गत चैंपियन के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी। पिछले संस्करण के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था।

भारत के अलावा सिर्फ बांग्लादेश ने जीता है एशिया कप 

2018 महिला एशिया कप टी-20 खिताब जीतने से चूकी भारतीय टीम फाइनल में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से हार गई थी। भारत ने पहले खेलते हुए 112/9 का स्कोर बनाया था और बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

पिछले संस्करण में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा था अच्छा प्रदर्शन 

2022 में खेले गए पिछले टी-20 संस्करण में भारत से रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 217 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे।उनके बाद शफाली ने 6 पारियों में 27.66 की औसत और 122.05 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना ने 5 पारियों में 134 रन बनाए थे।गेंदबाजी में दीप्ति ने 7.69 की औसत से 17 विकेट लिए थे। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 11.77 की औसत से 9 विकेट चटकाए थे।

महिला एशिया कप 2024 के सभी मुकाबले

दिनांकमैचसमय
19 जुलाईयूएई बनाम नेपाल दोपहर 2 बजे 
19 जुलाईभारत बनाम पाकिस्तान शाम 7 बजे 
20 जुलाईमलयेशिया बनाम थाईलैंड दोपहर 2 बजे
20 जुलाईश्रीलंका बनाम बांग्लादेश शाम 7 बजे 
21 जुलाईभारत बनाम यूएई दोपहर 2 बजे
21 जुलाईपाकिस्तान बनाम नेपाल शाम 7 बजे
22 जुलाईश्रीलंका बनाम मलयेशिया दोपहर 2 बजे 
22 जुलाईबांग्लादेश बनाम थाईलैंड शाम 7 बजे 
23 जुलाईपाकिस्तान बनाम यूएई दोपहर 2 बजे
23 जुलाईभारत बनाम नेपाल शाम 7 बजे
24 जुलाईबांग्लादेश बनाम मलयेशिया दोपहर 2 बजे 
24 जुलाईश्रीलंका बनाम थाईलैंड शाम 7 बजे
26 जुलाईसेमी-फाइनल 1 दोपहर 2 बजे
26 जुलाईसेमी-फाइनल 2 शाम 7 बजे
28 जुलाईफाइनल  शाम 7 बजे

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!