IND vs BAN TEST 2: दो दिन के अंदर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट……………..भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर 2-0 से जीती सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया।ग्रीन पार्क स्टेडियम में जीत के लिए मिले 95 रन के आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने आसानी से हासिल किया।इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता।इस जीत के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। भारत ने पहली पारी में 8.22 की रन रेट से 285/9 का स्कोर बनाया था, जबकि दूसरी पारी में 5.70 की रन रेट से 98/3 रन बनाकर जीत हासिल की।भारत की दोनों पारियों की औसत रन रेट 7.36 की रही। इस तरह भारत के नाम एक टेस्ट में सर्वाधिक रन रेट का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड
भारत ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया है। प्रोटियाज टीम ने साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ केपटाउटन टेस्ट में 6.80 की रन रेट से बल्लेबाजी की थी।इस सूची में तीसरे, चौथे और 5वें पायदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम है। उसने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 6.73 की रन रेट, साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 6.43 और 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ 5.73 की रन रेट से बल्लेबाजी की थी।
भारत ने इस तरह से हासिल की जीत
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए। मेहमान टीम से मोमिनुल हक ने नाबाद शतक (107*) लगाया।भारत से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 285/9 के स्कोर (34.4 ओवर) पर घोषित की।भारत से यशस्वी जायसवाल (72), केएल राहुल (68) और विराट कोहली (47) ने उम्दा पारियां खेलीं।दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम 146 पर ढेर हुई और भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
बारिश के खलल के बावजूद भारत ने जीता मुकाबला
बारिश के खलल के चलते पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल संभव हो पाया था। इसके बाद गीले मैदान के चलते दूसरे और तीसरे दिन कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आखिरी 2 दिन भारतीय टीम ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए मैच जीता।
सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने जायसवाल
जायसवाल ने पहली पारी में सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 51 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए।जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।किसी भी नंबर पर भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक ऋषभ पंत ने लगाया है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में पचासा जड़ा था।
रविंद्र जडेजा ने पूरे किए अपने 300 टेस्ट विकेट
बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान जडेजा ने अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत के कुल 7वें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बने हैं।उनसे पहले अनिल कुंबले (619), रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।जडेजा 300 विकेट के साथ-साथ 3,000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले भारत के लिए कपिल देव और अश्विन ऐसा कर चुके हैं।
बुमराह ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट
बुमराह ने मैच में कुल 6 विकेट (3/50 और 3/17) लिए।इस बीच उन्होंने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह इस साल सभी प्रारूपों को मिलाकर 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।बुमराह ने इस साल 15 मैचों की 22 पारियों में 12.67 की औसत के साथ 53 विकेट लिए हैं।बुमराह के बाद पूर्ण सदस्यीय देशों में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 21 मैचों की 26 पारियों में 44 विकेट लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली
कोहली ने पहली पारी में 47 रन बनाए और इस बीच अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे किए।कोहली ने 535 मैचों की 594 पारियों में 27,000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा छूआ है।कोहली अब सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग की विशेष सूची में शामिल हुए हैं।बता दें कि तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 34,357 रन बनाए हैं। उनके बाद संगाकारा (28,016) और पोंटिंग (27,483) हैं।
अश्विन ने WTC के इस चक्र में भी पूरे किए अपने 50 विकेट
अश्विन ने मैच में कुल 5 विकेट लिए।इसके साथ उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2023-25 चक्र में 50 विकेट पूरे हो गए।ऐसे में अब वह WTC के सभी 3 संस्करणों में कम से कम 50 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब अल हसन इस चक्र में अश्विन का 50वां शिकार बने हैं।अश्विन ने WTC 2023-25 में 10 मैचों में 21.18 की औसत के साथ 53 विकेट ले लिए हैं।
भारतीय टीम ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
पहली पारी में रोहित शर्मा ने अपनी शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के लगाए। वह 11 गेंदों 23 रन बनाकर आउट हुए। रोहित अब टेस्ट की शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के लगाने वाले विश्व के पहले सलामी बल्लेबाज बने हैं।भारतीय टीम ने इस साल अब तक 95 से अधिक छक्के लगाए हैं। भारत अब एक साल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाला देश बना है।केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक (33 गेंद) लगाया।
भारतीय टीम ने घर पर जीती अपनी लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज
भारत ने अपने घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती है। आखिरी बार 2012 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाई थी।बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने कुल 8वीं टेस्ट सीरीज जीती है। दिलचस्प रूप से अब तक बांग्लादेश ने टेस्ट प्रारूप में भारत को कभी नहीं हराया है।अब तक दोनों देश 15 टेस्ट में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 13 भारत जीता है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।
भारत ने शीर्ष पर किया अपना दावा मजबूत
भारतीय टीम ने WTC 2023-25 में कुल 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है।शीर्ष पर बरकरार भारत के फिलहाल 74.24 प्रतिशत अंक हैं। भारत ने सिर्फ इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 टेस्ट हारे हैं।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। उन्होंने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। 8 मैच में टीम को जीत और 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
बांग्लादेशी टीम 7वें स्थान पर खिसकी
इस हार के साथ बांग्लादेशी टीम 7वें स्थान पर खिसक गई है। अब तक बांग्लादेश ने 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है और 5 टेस्ट उसने हारे हैं।बांग्लादेश के अब 34.38 प्रतिशत अंक हैं।बांग्लादेश से नीचे पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19.05 प्रतिशत अंको के साथ 8वें सबसे स्थान पर है।वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आखिरी नौवें स्थान पर है। कैरेबियाई टीम ने 9 में से सिर्फ 1 टेस्ट जीता है।
ऐसी हैं अन्य टीमों की स्थिति
श्रीलंका टीम अंक तालिका में फिलहाल 55.56 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।श्रीलंका ने इस चक्र में 5 टेस्ट जीते हैं और 4 टेस्ट मैच हारे हैं।इंग्लैंड क्रिकेट टीम 42.19 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 38.89 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब 37.50 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 टेस्ट जीते हैं और 5 में शिकस्त का सामना किया है।