IND vs BAN Test: भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराया……..अश्विन ने छह विकेट झटके
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 280 रन से हराते हुए 2 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की।जीत के लिए 515 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 234 पर सिमट गई।यह मुकाबला 4 दिन के भीतर ही समाप्त हो गया। यह भारत की टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 12वीं जीत है।मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
भारत ने इस तरह से जीता मुकाबला
भारत ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (113) के शतक की बदौलत 376 रन बनाए। अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा (86) और यशस्वी जायसवाल (56) ने अर्धशतक लगाए।जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर सिमट गई।पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) के शतकों की बदौलत 287/4 रन पर घोषित की।आखिर में अश्विन की घातक गेंदबाजी (6/88) से बांग्लादेश सिमट गई।
अश्विन ने टेस्ट में लगाया अपना छठा शतक
बांग्लादेश के हसन महमूद की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने पहली पारी में 144 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया।संकट की घड़ी में क्रीज पर आए अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की।अश्विन ने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनका टेस्ट में सबसे तेज शतक है।वह 133 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए।
अश्विन ने टेस्ट शतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स
अश्विन ने नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया है। नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए उनसे ज्यादा शतक सिर्फ डेनियल विटोरी (5) ने लगाए थे।इस नंबर पर कामरान अकमल और जेसन होल्डर ने 3-3 शतक लगाए हैं। 38 वर्षीय अश्विन टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बने हैं।उनसे ज्यादा उम्र में भारत की ओर से विजय मर्चेंट, राहुल द्रविड़ और वीनू मांकड़ ने शतक लगाए हैं।
टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें स्थान पर आ गए हैं। इस खिलाड़ी के 522 विकेट हो गए हैं।अश्विन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा है।वॉल्श ने 132 टेस्ट की 242 पारियों में 24.44 की औसत से 519 विकेट लिए थे।बता दें कि सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम है।अश्विन सिर्फ अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय हैं।
अश्विन ने 5 विकेट हॉल के मामले में शेन वॉर्न की बराबरी की
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे सिर्फ मुरलीधरन हैं।मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 67 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की बराबरी की है। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। अश्विन के भी अब 37 बार 5 विकेट हॉल हो गए हैं।
गिल ने दूसरी पारी में लगाया शतक
दूसरी पारी में भारत ने 15 रन के स्कोर पर जब अपना दूसरा विकेट खोया, तब गिल क्रीज पर आए थे। उन्होंने 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन बनाए।यह गिल के टेस्ट करियर का कुल पांचवां और बांग्लादेश के विरुद्ध में दूसरा शतक रहा। वह पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे।गिल की पारी की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित की थी।
ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में लगाया शानदार शतक
भारतीय टीम को दूसरी पारी में 67 रन के कुल स्कोर पर विराट कोहली (17) के रूप में तीसरा झटका लगा था।उसके बाद पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान उतरे। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने 217 गेंद में 167 रन जोड़ दिए।पंत ने अपनी शानदार शतकीय पारी में 13 चौके और 4 कमाल के छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 85.16 की रही। उन्हें मेंहदी हसन मिराज ने आउट किया।
बुमराह ने पूरे किए अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया।बांग्लादेश की पहली पारी में अपना तीसरा विकेट चटकाते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बने।बांग्लादेशी बल्लेबाज हसन महमूद (9) को आउट कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।उनके अब 196 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 402 विकेट हो गए हैं।
हसन महमूद भारत में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी बने
बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने पहली पारी में 22.2 ओवर में 83 रन देते हुए 5 विकेट लिए।वह भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लेने वाले वह पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने।उन्होंने मैच के पहले दिन के दौरान ही 4 विकेट चटकाए थे। हालांकि, वह दूसरी पारी के दौरान कोई विकेट नहीं ले सके।उनके अब 4 टेस्ट में कुल 19 विकेट हो गए हैं।